herzindagi
image

1000 रुपये बचाएं और केवल 1 चम्‍मच तेल से लकड़ी के दरवाजे चमकाएं, जानें सबसे आसान घरेलू नुस्‍खा

सिर्फ 1 चम्मच तेल से लकड़ी के दरवाजों को चमकाएं और 1000 रुपये की वार्निशिंग के पैसे बचाएं। जानिए घर पर रखे तेल का यह आसान घरेलू नुस्खा, जिससे दरवाजे दिखेंगे एकदम नए जैसे।
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 15:47 IST

हर कोई चाहता है कि उसका घर खूबसूरत नजर आए और इसलिए घर की दीवारों से लेकर दरवाजों तक को देखभाल की जरूरत होती है। हममें से कई लोग घर की सजावट पर तो ध्‍यान देते हैं, मगर दरवाजों को नजर अंदाज कर देते हैं। आज के आधुनिक दौर में स्टील, फाइबर, प्लास्टिक और लोहे जैसे मजबूत दरवाजों की भरमार होने के बावजूद, लकड़ी के दरवाजों का अपना एक अलग ही आकर्षण है। उनकी प्राकृतिक सुंदरता और पारंपरिक लुक उन्हें आज भी लोगों की पहली पसंद बनाए हुए हैं। ये दरवाजे घर को एक शाही लुक देते हैं। हालांकि, समय के साथ धूल, गंदगी और नमी के कारण इनकी चमक फीकी पड़ने लगती है। अक्सर लोग इनकी चमक वापस लाने के लिए महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स या पॉलिश का सहारा लेते हैं, जो प्रभावी होने के बजाय खर्चीले ज्यादा होते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बिना ज्यादा खर्च किए, घर पर ही कुछ आसान उपायों से अपने लकड़ी के दरवाजों की खोई हुई रौनक वापस ला सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों से आपके दरवाजे फिर से नए जैसे चमक उठेंगे और आपका घर भी पहले से ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

अगर आप भी अपने लकड़ी के दरवाजों की खोई हुई चमक को वापस लाना चाहते हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा आसान, प्रभावशाली और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपने दरवाजों को एकदम नया जैसा बना सकते हैं। इस उपाय की खासियत यह है कि इसमें केवल एक चम्मच तेल की आवश्यकता होती है और यह दरवाजे की सतह को गहराई से पोषण देता है, जिससे उसमें प्राकृतिक चमक लौट आती है। इस नुस्खे में इस्तेमाल होने वाली सारी सामग्री आपके रसोईघर में पहले से ही मौजूद होती है, इसलिए आपको बाजार से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह उपाय न केवल दरवाजे की सुंदरता को बहाल करता है, बल्कि लकड़ी की उम्र भी बढ़ाता है। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपके दरवाजे हमेशा नए जैसे दिखेंगे और आपको महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

तो देर किस बात की? इस घरेलू नुस्खे को अपनाइए और अपने लकड़ी के दरवाजों को दीजिए एक नई चमक और ताजगी, वो भी बिना किसी झंझट और ज्यादा खर्च के।

इस आसान तरीके को अपनाकर आप न केवल अपने दरवाजों की खोई हुई चमक वापस ला सकते हैं, बल्कि बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्च होने वाले लगभग 1000 रुपये की बचत भी कर सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह से प्राकृतिक, सुरक्षित और प्रभावी है।

coconut-oil-wooden_123827-7820

1 चम्‍मच तेज से कैसे चमकाएं लकड़ी का दरवाजा?

इसके लिए आप वैसे तो कोई भी तेल जो आप बालों में लगाते हैं या फिर खाते हैं, उसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। मगर बेस्‍ट होगा कि आप नारियल के तेल को यूज करें। नारियल तेल का एक चम्‍मच ही लकड़ी के दरवाजों को चमकाने के लिए काफी है, मगर आप इसमें कुछ और चीजें भी मिलाकर इस सॉल्‍यूशन को और भी ज्‍यादा पावरफुल बना सकती हैं। चलिए हम आपको इस घरेलू नुस्‍खे की सामग्री और विधि आसान शब्‍दों में बताते हैं-

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच सफेद सिरका
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 कप पानी
  • 1 स्‍प्रे बॉटल

विधि

एक बाउल में 1 कप पानी लें। इसमें नारियल का तेल, सफेद सिरका, नींबू का रस डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें। अब इस मिश्रण को स्‍प्रे बॉटल में भर लें। अब आप एक साफ सॉफ्ट टॉवल लें। इसके बाद स्‍प्रे को लकड़ी के दरवाजों में स्‍प्रे करते जाएं और टॉवल से पोछते जाएं। आप 2 मिनट बाद ही देखेंगी कि दरवाजों पर हल्‍की चमक आ गई है। मगर ध्‍यान रखें कि आपको हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार इस प्रक्रिया को दोहराना है। ऐसा करने से आपको बहुत जल्‍दी अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखें को मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- एक बारिश में ही फूल गया है लकड़ी का दरवाजा? इन ट्रिक्स से मिनटों में करें समस्या का हल

employee-cleaning-company-cleans-office_118454-9751

नोट- अगर आपके लकड़ी के दरवाजे बहुत ज्‍यादा पुराने हैं और बहुत समय से आपने उनकी सही से देखरेख नहीं की है और उन पर काले धब्‍बे पड़ गए हैं, तो आपको इस मिश्रण का प्रयोग रोज करना चाहिए। मगर इसके बाद भी उसमें चमक आही जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसके लिए आपको बाजार में आने वाली वार्निशन पॉलिश की ही मदद लेनी होगी। वहीं अगर दाग आसानी से छूट रहे हैं, तो इन्‍हें पहले छुड़ा लें और फिर घर पर बनाएं मिश्रण का उस पर छिड़काव करें।

इसे जरूर पढ़ें- क्या घर के लकड़ी के दरवाजे दिखने लगे हैं पुराने? नारियल तेल की इस आसान ट्रिक से दिख सकते हैं नए जैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य हैक्‍स पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
लकड़ी का दरवाजा सड़ने के क्‍या संकेत हैं? 
जब लकड़ी का दरवाजा सड़ने लगता है, तो उसका रंग गहरा हो जाता है। पहले भूरा और फिर काला पड़ने लगता है। दरवाजे पर काले धब्‍बे भी नजर आने लग जाते हैं। 
क्‍या लकड़ी के दरवाजे में भी सीलन आती है? 
लकड़ी के दरवाजों पर सीलन आती है और उससे वह फूल कर फटने लग जाती है, इसलिए बारिश से पहले ही लकड़ी के दरवाजों को वॉटरप्रफू कर लेना चाहिए। 
लकड़ी के दरवाजे पर कितना तेल लगाना चाहिए ? 
लकड़ी के दरवाजे की केवल एक चम्‍मच तेल से ही पॉलिश की जा सकती है।
क्‍या तेल लगाने से लकड़ी के दरवाजे पर चिपचिपाहट आ जाती है? 
हां, ऐसा होता है और ऐसा न हो इसके लिए आपको तेल में कुछ बूंदें तेल की डाल देनी चाहिए। 
लकड़ी को चमकाने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए? 
नारियल तेल के अलावा आप लकड़ी के दरवाजों को चमकाने के लिए ऑलिव ऑयल का भी प्रयोग कर सकती हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।