सारा अली खान कई बार इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातें करती रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने पैरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक लेने पर कुछ कहा है। सारा अली खान अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' से ही छाई हुई हैं और फिर 'सिंबा' में भी उनके काम की काफी तारीफ हुई।
सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। 3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। अमृता सैफ से करीब 12 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।
13 साल साथ रहने के बाद दोनों 2004 में अलग हो गए थे। दोनों की बेटी सारा अली खान का अपने पैरेंट्स के तलाक पर कहना है, “ऐसे घर में रहना कभी अच्छा नहीं होता जहां लोग खुश न रहें। मेरे माता-पिता दोनों अभी खुश, बिंदास और कूल हैं। एक साथ होते तो वो ऐसे नहीं होते और मुझे लगता है कि उन्हें भी ये महसूस हो चुका है। शुक्र है कि अब मेरे पास एक के बजाय 2 खुशहाल घर हैं।“
सैफ नहीं करेंगे सारा के साथ काम
सारा अली खान ने साल 2018 में अपना धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू किया। 2018 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही सुपरहिट रहीं। हाल ही में ये चर्चा चल रही थी कि वे पिता संग 'लव आज कल' के दूसरे भाग में नजर आएंगी जबकी सैफ ने इन खबरों को गलत बताया है।
ये जरूर पढ़े: पिता को अपना इंस्पिरेशन मानती हैं सारा अली खान मगर नहीं पसंद ‘स्टार डॉटर’ शब्द
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान इन खबरों से काफी ज्यादा आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा है कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं। यहां तक कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि ये सारी अफवाहें कहां से आ रही हैं।
सैफ अली खान सारा संग करण जौहर के शो में आए थे। इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ के रोचक बातें शेयर की थीं। सारा ने करीना और तैमूर संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बातें की थीं।
सैफ संग काम करने पर सारा ने कहा, “मैं अब्बा के साथ काम करना पसंद करूंगी लेकिन फिल्म में मेरे और अब्बा के कैरेक्टर के मायने होने चाहिए। सिर्फ एक औपचारिकता मात्र के लिए फिल्म नहीं बननी चाहिए।“ लव आज कल 2 की बात करें तो खबर थी कि जिस तरह पहले पार्ट में सैफ और दीपिका की लव लाइफ में ऋषि कपूर ने रोल प्ले किया था वैसे ही दूसरे पार्ट में सारा की लव स्टोरी में सैफ अली खान एक अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों