ना कभी करीना ने मां बनने की कोशिश की और ना ही पापा ने कभी हमें फोर्स किया- सारा अली ख़ान

सारा ने बताया कि करीना के साथ वो कितनी फ्रेंडली है और तैमूर को वो कितना पसंद करती हैं, मां अमृता ने उन्हें क्या-क्या सिखाया है.... आइए जानते हैं सबकुछ- 

saara ali khan amrita singh main

सारा अली ख़ान बॉलीवुड में कदम रखने वाले बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनकी पूरी फैमिली स्टार्स और सुपरस्टार्स से भरी हुई है। सारा के पिता सैफ अली ख़ान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी और पिछले 14 सालों से दोनों अलग हैं। इस बीच साल 2012 में सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की जिससे उन्हें एक बेटा तैमूर अली ख़ान भी है। लेकिन, पटौदी ख़ानदान बेहद ओपन माइंडेड है और बच्चों के बीच भी किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है।

हाल ही में हमारे बात हुई सारा से जिन्होंने सैफ, करीना, तैमूर और माँ अमृता के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की। सारा ने बताया कि करीना के सतह वो कितनी फ्रेंडली है और तैमूर को वो कितना पसंद करती हैं, मां अमृता ने उन्हें क्या क्या सिखाया है.... आइए जानते हैं सब कुछ-

saara ali khan amrita singh inside

करीना ने कभी मां बनने की कोशिश नहीं की और पापा ने भी कभी हमें फोर्स नहीं किया

सारा ने करीना के बारे में बात करते हुए कहा कि करीना बहुत ही प्रोफेशनल हैं, अपने काम में माहिर हैं। वर्क लाइफ और फैमिली को बैलेंस करना मैं उनसे ज़रूर सीखूंगी, हालांकि, अभी इसमें बहुत समय है। हम कई बार एक साथ डिनर करते हैं और जब टेबल पर होते हैं तो वो अपनी कई बातें हमें बताती हैं, अपने ओपिनियन रखती हैं और हमसे बहुत ही खुलकर बात करती हैं। बहुत अच्छी बात है कि करीना ने कभी मां बनने की कोशिश नहीं की और पापा ने भी कभी हमें या उन्हें फोर्स नहीं किया।

saara ali khan amrita singh inside

मां ने कहा कि करीना आपके पापा की पत्नी है इसलिए आपको उन्हें पूरी इज़्ज़त देनी चाहिए

सारा ने आगे कहा कि मां (अमृता) ने मुझे और भाई इब्राहीम को कहा था कि वो ज़िन्दगी भर हमारी मां रहेंगी। मगर, करीना उनके पिता की वाइफ हैं इसलिए हमें उन्हें पूरी इज़्ज़त देनी चाहिए। वो एक ऐसी औरत हैं जो आपके पिता को खुश रख रही हैं, उनके चेहरे पर आई स्माइल की वजह वो हैं... इस तरह वो आपको भी खुश रख रही हैं। मैं खुश हूं कि मेरे पेरेंट्स ने ये चीज़ें हमसे पहले ही क्लियर रखीं हैं इसलिए हमें एक-दूसरे से कोई प्रॉब्लम नहीं है।

saara ali khan taimur khan inside

तैमूर बहुत ही क्यूट हैं और उनकी वजह से मेरे पापा अपना Fatherhood एन्जॉय कर रहे हैं

सारा ने तैमूर के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग हमारा बहुत मज़ाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि मैं उनकी मां की उम्र की हूं, जो बहुत फनी भी है और शायद एज गैप ऐसा है कि ये पॉसिबल हो सकता है। लेकिन, मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। जब मैं तैमूर का क्यूट सा चेहरा देखती हूं, मासूम सा तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। तैमूर मेरा भाई ही है, उनकी आंखे भी इब्राहिम और मेरी तरह हैं। तो, मुझे अपनी ही तरह की आंखों को देखने में बड़ा मज़ा आता है। और मुझे लगता है कि जब हम पैदा हुए थे तो पापा बहुत बिज़ी थे वो खुद भी कहते हैं कि अब मेरे पास समय है और अब मैं अपना Fatherhood एन्जॉय कर सकता हूं और मुझे बहुत अच्छा लगता है उन्हें इतना खुश देखकर।
All Image courtesy: Instagram.com (@saraalikhan95)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP