Washing Machine Monsoon Safety Tips:मानसून का मौसम आने के साथ ही गर्मी से राहत मिलती है। लेकिन यह बिजली के उपकरणों के लिए कुछ चुनौतियां भी खड़ी करता है। वर्तमान में अधिकतर घरों में कपड़ों को धुलने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसे में जब पूरे हफ्ते के कपड़े इकट्ठा हो जाते हैं, तो मशीन चलाते हैं। बिजली से चलने और बड़ी होने के कारण अमूमन लोग मशीन को खुली जगह, बालकनी या फिर आंगन में रखना पसंद करते हैं। अगर आप ने मशीन को खुली जगह पर रखा है, तो मानसून के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इस लेख में आज हम आपको 6 ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कहने को बेसिक हैं। लेकिन अगर इनका ध्यान न रखा जाए, तो मशीन ही नहीं, इंसान की जान के लिए भी जोखिम साबित हो सकता है।
गीले हाथों से न छुएं प्लग और स्विच
मानसून में हवा में नमी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिससे बिजली के उपकरण और उनके तार नमी सोख लेते हैं। ऐसे में गीले हाथों से वॉशिंग मशीन का प्लग लगाना या स्विच ऑन-ऑफ करना बेहद खतरनाक हो सकता है। पानी बिजली का कंडक्टर होता है और इससे आपको जोरदार करंट लग सकता है। हमेशा सुनिश्चित करें कि आपके हाथ पूरी तरह सूखे हों।
इसे भी पढ़ें-वाशिंग मशीन में पानी ड्रेन करते समय आप भी करती हैं ये गलतियां, तो हो सकता है बड़ा नुकसान
मशीन को दीवार से सटाकर न रखें
बरसात के मौसम में दीवार पर नमी रहती है। ऐसे में अगर आप छत पर या बालकनी में मशीन को दीवार से सटाकर रखती है, तो इसे तुरंत हटा दें। दीवार से सटाकर रखने पर मशीन की बाहरी बॉडी नमी के संपर्क में आ सकती है। यह न सिर्फ मशीन के इंटरनल पार्ट को नुकसान पहुंचाता है बल्कि शॉर्ट सर्किट का भी कारण बन सकता है। इस समस्या से बचने के लिए मशीन और दीवार के बीच थोड़ी जगह जरूर छोड़ें।
उपयोग न होने पर प्लग निकाल दें
कई बार ऐसा होता है कि हम मशीन का इस्तेमाल करने के बाद उसका स्विच तो बंद कर देते हैं। लेकिन प्लग निकालना भूल या छोड़ देते हैं। लेकिन बरसात के मौसम में यह लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है। बिजली के उतार-चढ़ाव या आसमानी बिजली के कारण मशीन को नुकसान पहुंच सकता है। इन दिक्कतों से बचने के लिए स्विच बंद करने के साथ ही प्लग भी जरूर निकाल दें।
सही अर्थिंग की जांच करें
आपके घर की बिजली फिटिंग में सही अर्थिंग होना बहुत जरूरी है, खासकर मानसून के दौरान। यदि मशीन में कोई शॉर्ट सर्किट होता है या कहीं से बिजली लीक होती है, तो अर्थिंग उसे जमीन में भेज देती है, जिससे करंट लगने का खतरा टल जाता है। अगर अर्थिंग ठीक नहीं है, तो मशीन में करंट दौड़ सकता है और उसे छूने वाले व्यक्ति को झटका लग सकता है। ऐसे में इस दौरान समय-समय पर अपने घर की अर्थिंग की जांच करवाएं।
एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल सावधानी से करें
कई बार लोग वॉशिंग मशीन को पावर देने के लिए एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल करते हैं। मानसून के मौसम में यह जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि अगर बोर्ड अच्छी क्वालिटी वाला नहीं है, तो इस में नमी घुस सकती है, जिससे शॉर्ट सर्किट और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले, वॉटर-रेसिस्टेंट एक्सटेंशन कॉर्ड का उपयोग करें और सुनिश्चित करें कि वे जमीन या पानी के संपर्क में न आएं।
इसे भी पढ़ें-वॉशिंग मशीन की डीप क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें ये 3 चीजें, मशीन के साथ कपड़े भी रहेंगे बिल्कुल साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों