जब भारत के बड़े बिजनेसमैन की बात होती हैं तो उसमें एक नाम रतन टाटा का भी आता है। रतन टाटा ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। यह तस्वीरें उनके जवानी के दिनों की थीं। यह वो तस्वीरे थी जब वह लॉस एंजेलिस में थे। अपनी इन तस्वीरों में रतन टाटा बेहद हैंडसम नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान उनके लुक्स को और भी सवार रही है।
इस तस्वीर पर उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। रतन टाटा ने लिखा है, ‘पहले मैं यह तस्वीर कल पोस्ट करने वाला था मगर जब मुझे थ्रोबैक्स के बारे में पता चला तो मैंने यह गुरुवार के दिरन पोस्ट की। यह मेरे लॉस एंजेलिस के दिनों की तस्वीर है।’
इसे जरूर पढ़ें: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी की ऐसी 6 चीजें जो किसी और की शादी में दिखना मुमकिन नहीं
आपको बता दें कि जब रतन टाटा के फॉलोवर्स ने उनकी यह तस्वीर देखी तो वह क्रेजी हो गए। किसी ने उनकी तस्वीर पर लिखा ‘सर आप बहुत हैंडसम हैं इन तस्वीरों में भी और अब भी।’ तो किसी ने लिखा, ‘आप कितने क्यूट और हैंडसम लगते थे। आप पूरे हॉलीवुड स्टर नजर आ रहे हैं सर।’
इसे जरूर पढ़ें: Throwback Pic: ध्यान से देखें तस्वीर और बताएं किस एक्टर को गोद में उठाए हैं लता मंगेशकर
रतन टाटा की यह तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं। वैसे तो 82 की उम्र में भी रतन टाटा बेहद हैंडसम और गुडलुकिंग लगते हैं। उन्होंने खुद को बहुत ही अच्छे से मेनटेन किया है। मगर आज हम आपको उनकी कुछ पुरानी तस्वीरों से रूबरू कराएंगे।
बीते वर्ष रतन टाटा ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है और इस तस्वीर में वह बैठ कर किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘समय कितनी जल्दी बीत जाता है। मुझे इस तस्वीर को देख कर लगता है अभी कल की ही तो बात थी जब मैं कॉलेज में था। मेरे स्ट्रग्ल्स और जीवन से जो पाठ मैंने पढ़े हैं वह सभी मेरे दिल के करीब है। जीवने में और क्या रखा है।’
इस तस्वीर में रतन टाटा किना लोगों के साथ है उसे बता पाना संभव नहीं है मगर रतन टाटा इस तस्वीर में बेहद अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं।
रतन टाटा की यह तस्वीर काफी पुरानी है इस तस्वीर में रतन टाटा बिजनेसमैन KPP Nambiar के साथ हैं।
रतन टाटा को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले जेआरडी टाटा के साथ वह खुद इस तस्वरी में मौजूद है। दोनों किसी विषय पर बात कर रहे हैं।
रतन टाटा ने Cornell University से ग्रैजुएशन किया है और यह तस्वीर उनके कॉलेज के दिनों की है। वर्ष 1962 में रतन टाटा लॉस एंजेलिस में थे और वह पढ़ाई के साथ ही Jones and Emmons के साथ काम भी करते थे। इस तस्वीर में वह अपने कॉलेजमेट के साथ नजर आ रहे हैं।
पढ़ाई पूरी कर रतन टाटा जब भारत वापिस आए तब उन्होंने टाटा ग्रुप ज्वॉइन किया और 1991 से 2012 तक वह इस ग्रुप के चेयरमेन रहे। उनकी चेयरमेनशिप के दौरान कंपनी को रेवेन्यू 40 गुना बढ़ गया था।
Recommended Video
टाटा इंडिका भारत की पहली indigenous car थी जिसे बनाने में टाटा मोटर्स ने बहुत मेहनत की थी। रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पर टाटा इंडिका की पहली तस्वीर भी शेयर की और साथ में कैप्शन लिख है, ‘सभी ने इस प्रोजेक्ट के लिए कहा था कि बिना पार्टनरशिप या फिर विदेशी मदद के यह पूरा नहीं हो पाएगा। मगर हमने हार नहीं मानी। इस दौरान बहुत सारी तकनीकी दिक्कतें आईं मगर हमने उनसे नई चीजें सीखीं और इस तरह टाटा इंडिका का जन्म हुआ।’
रतन टाटा को हाल हि में Tycon 2020 Lifetime Achievement Award मिला है जो उन्हें इनफोसेस के को-फाउंडर नरायण मूर्थी ने दिया है।