herzindagi
ramanand sagar shri krishna  all episodes

दूरदर्शन पर फिर लौटेगा रामानंद सागर का 'श्री कृष्‍णा' टीवी सीरियल

रामायण के बाद अब देखें रामानंद सागर का दूसरा सुपर हिट टीवी सीरियल 'श्री कृष्‍णा' दूरदर्शन पर। 
Editorial
Updated:- 2020-04-25, 08:44 IST

कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं। ऐसे में टीवी चैनलों पर भी पुराने फेमस टीवी सीरियल्‍स लौट आए हैं। खासतौर पर दूरदर्शन पर आ रहे रामायाण टीवी सीरियल को देखने का क्रेज लोगों में सबसे ज्‍यादा नजर आया है। इस क्रेज को बरकरार रखते हुए जल्‍द ही दूरदर्शन पर रामानंद सागर का दूसरा सुपरहिट टीवी सीरियल 'श्री कृष्‍णा' शुरू होने वाला है। यह टीवी सीरियल वर्ष 1993 से 1996 तक दूरदर्शन के मेट्रो चैनल डीडी 2 में आया करता था।

उस दौरान सभी एपिसोड 45 मिनट तक प्रसारित किए जाते थे। 221 एपिसोड्स का यह टीवी सीलियल काफी लोकप्रिय हो गया था। जब से रामायण टीवी सीरियल शुरू हुआ तब से दर्शक श्री कृष्‍णा टीवी सीरियल को शुरू करने की भी गुजारिश कर रहे थे। 

इसे जरूर पढ़ें: देखें रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया के बचपन और जवानी के दिनों की तस्‍वीरें

 

अब प्रसार भारती थी लोगों की गुजारिश पर 21 अप्रैल को अपने ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल पर इस बात की घोषण की है कि रामानंद सागर द्वारा बनाया गया 'श्री कृष्‍णा' टीवी सीरियल जल्‍द ही दूरदर्शन पर दोबारा टेलिकास्‍ट किया जाएगा। इसके साथ ही उन्‍होंने एक प्रोमो भी शेयर किया है। बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के आखिरी शूट का वीडियो हो रहा वायरल, रो रहे हैं कृष्ण-अर्जुन

shri krishna cast

आपको बता दें कि श्री कृष्‍ण के जीवन पर और बाल लीलाओं पर अब तक बहुत सारे टीवी सीरियल बने हैं मगर, रामानंद सागर के इस टीवी सीरियल का क्रेज लोगों के सिर से आज भी नहीं उतरा है। 

 

इस टीवी सीरियल में भगवान श्री कृष्‍ण की बाल लीलाओं के साथ ही उनके और राधा रानी की राल लीलाओं को भी बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया गया है। इस टीवी सीरियल में स्‍वपनिल जोशी ने जहां यंग कृष्‍णा का रोल प्‍ले किया है वहीं ससवादमान बैनर्जी ने अडल्‍ट कृष्‍णा का रोल प्‍ले किया है। फिर शुरू हुआ बालिका वधू, जानें अब क्‍या कर रही है टीवी सीरियल की पूरी कास्‍ट

इसे जरूर पढ़ें: अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्‍मण

shree krishna ramanand sagar

गौरतलब है कि स्‍वपनिल जोशी रामानंद सागर की रामायण में श्री राम और सीता माता के पुत्र कुश की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं। उत्‍तरा रामायण में आप इस वक्‍त उन्‍हें कुश की भूमिका में देख भी सकते हैं।

 

खैर यह टीवी सीरियल कब से शुरू होगा इस बात का जिक्र अभी नहीं किया गया है। 90 के दशक में जिन लोगों ने यह टीवी सीरियल देखा है वह इसका अब बेस‍ब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही न्‍यू जनरेशन रमानंद सागर के दूसरे सुपरहिट शो को देखने के लिए तैयार है। बीआर चोपड़ा के आइकॉनिक टीवी शो महाभारत से जुड़ी ये 10 रोचक बातें जानें

Image Credit: Zoom,IMdb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।