150 रुपये में सजा सकती हैं राखी की थाली, देखें ये 5 डेकोरेशन आइडियाज

रक्षाबंधन के मौके पर बहने अपने भाइयों की राखी के साथ पूजा थाली का भी खास ध्यान देती है। बाजार में अलग-अलग की डिजाइनर थालियां बिकती है। लेकिन इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है, जो बजट को बिगाड़ सकता है। पर आपको बता दें कि आप चाहे तो घर पर केवल 150 रुपये में थाली को खूबसूरत बना सकती हैं। नीचे देखें  डेकोरेशन आइडियाज-
Raksha Bandhan thali decoration

9 अगस्त को मनाए जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। साथ ही लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई बहन की रक्षा का वचन देते हैं। बाजार में न केवल अलग-अलग डिजाइन राखियों बल्कि अक्षत-तिलक और राखी वाली पूजा थाली भी आने लगी है। अब ऐसे में सब चीजों को अलग-अलग खरीदने के बजाय सुंदर पूजा थाली खरीद कर लाते हैं। लेकिन कई बार इन रेट इतना ज्यादा होता है कि एक थाली लेने में अच्छा खासा पैसा खर्च हो जाता है। पर आपको बता दें कि आप कम बजट में भी घर पर थाली को सजा सकती हैं, वह भी केवल 150 रुपये में।

अगर आप बाजार से खरीदने के बजाय घर पर पूजा थाली को अपने भाई के लिए सजाना चाहती हैं, तो इस लेख में बताए गए डेकोरेशन आइडियाज को अपना सकती हैं। ये आइडियाज न सिर्फ आपकी थाली को सबसे अलग बनाएंगे बल्कि आपकी सभी तारीफ भी करेंगे। नीचे जानिए तरीके-

गोटा पट्टी और सिल्क कपड़े से सजाएं पूजा थाली

gota patti decorative pooja thali

  • पुरानी स्टील की थाली
  • सिल्क का कपड़ा
  • गोटा-पट्टी
  • मोती और सितारे
  • फेविकोल

इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर पूजा थाली को फूलों की मदद से ऐसे करें डेकोरेट

सजाने का तरीका

  • थाली को सजाने के लिए आप घर में रखे सिल्क के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • थाली को डेकोरेट करने के लिए सिल्क के कपड़े से अच्छी तरह से कवर कर लें।
  • कपड़े को थाली के किनारों पर चिपका दें।
  • अब थाली के चारों ओर गोटा-पट्टी चिपकाएं।
  • बीच-बीच में छोटे-छोटे मोती लगाएं।
  • इसके बाद आप थाली के बीच में ऊं या शुभ लिख सकती हैं।

फूल से सजाएं पूजा थाली

What things to keep in Rakhi thali

  • एक पुरानी थाली
  • कुछ गुलाब की पंखुड़ियां, गेंदे के फूल या चमेली के फूल
  • हरी पत्तियां
  • कुमकुम
  • दीपक

सजाने का तरीका

  • पूजा थाली को खास बनाने के लिए सबसे पहले थाली को साफ करें।
  • इसके बाद उस पर ताजी गुलाब की पंखुड़ियां और गेंदे के फूल चारों ओर फैला दें।
  • अब बीच में एक गोल घेरा बनाएं और उसमें कुमकुम या चावल रखें।
  • थाली के बीच में एक छोटा-सा दीपक जलाकर रखें।
  • अगर हरी पत्तियां है, तो इसकी मदद से भी आप थाली सजा सकती हैं।

रंग से सजाएं पूजा थाली

How to decorate a thali with colors

  • थाली
  • अलग-अलग रंग की रंगोली
  • दिया

सजाने का तरीका

  • थाली को साफ करके उस पर किसी भी मनचाहे रंगोली डिजाइन को बनाएं।
  • आप स्वास्तिक या फूल डिजाइन बना सकती हैं।
  • रंगोली के चारों ओर या बीच में एक दिया जलाकर रखें।

छोटे मिरर से सजाएं थाली

एक पुरानी थाली
छोटे-छोटे रंगीन कांच
दीपक
ग्लू गन

सजाने का तरीका

  • थाली को सजाने के लिए किनारों पर या बीच में ग्लू गन की मदद से शीशे चिपकाएं।
  • आप इन्हें अपने मनपसंद तरीके या डिजाइन में चिपका सकते हैं।
  • इसके बाद थाली के किनारों पर एक डिजाइन बनाकर छोटा दीपक पेस्ट करें।

हल्दी और चावल से सजाएं थाली

handmade rakhi thali decoration ideas

सजाने का तरीका

  • पूजा थाली सजाने के लिए एक कटोरी में हल्दी लें।
  • अब इसमें थोड़ा सा पानी लेकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद पेस्ट में रुई डिप करके थाली पर अच्छी तरह से फैला दें।
  • अब हल्दी के ऊपर चावल को अपने मनपसंद तरीके जैसे स्वास्तिक या कोई फूल वाली आकृति बनाए।

इसे भी पढ़ें-Raksha Bandhan Thali 2025: राखी पर पूजा की थाली में न सजाएं ये चीजें, पंडित जी से जानें कारण

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP