इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है, क्योंकि एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले की शुरूआत हो चुकी है। 18 नवंबर से इसे मेले की शुरूआत हो चुकी है और यह 27 नवंबर तक चलने वाला है। इसलिए अगर आप अब तक यहां नहीं गए हैं, तो फौरन पहुंच जाइए।
क्योंकि यहां का नजारा आपका मन मोह लेगा। राजस्थान के इस शानदार पुष्कर ऊंट मेले में अगर आप एक बार गए, तो हर साल आप यहां जाने का प्लान बनाएंगे। हर साल इस मेले का आयोजन कार्तिक महीने में होता है। मेले में दुनियाभर के पर्यटक पहुंचते हैं।
इस मेले में वैसे तो आपको राजस्थानी संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। मेले में झूले से लेकर ऊंट सवारी, नृत्य, टेस्टी खाना, शोपिंग जैसी कई चीजों की व्यवस्था की गई है। (किसी चमत्कार से कम नहीं हैं ये वायरल न्यूज)
लेकिन इन सब के बावजूद इन दिनों चर्चा में एक भैंस है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस भैंस की कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, बताया जा रहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में एक भैंस की बिक्री के लिए 11 करोड़ तक कीमत तय की गई है।
दरअसल, इस भैंस का नाम अनमोल है, अनमोल की उम्र 8 साल है और यह 5.8 फीट लंबा है। भैंस के मालिक का कहना है कि इसका वजन 1 हजार किलो से ज्यादा है। इसपर वह हर महीने लाखों रुपये खर्च करते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस भैंस ने अब तक 150 बच्चों को जन्म दिया है, जो काफी हैरानी वाली बात है।
इसे भी पढ़ें- Viral Videos: इन वायरल वीडियोज में देखिए महिलाओं का धमाकेदार डांस
यह विडियो भी देखें
हरियाणा के सिरसा से इस भैंस को लाया गया है, भैंस के मालिक हरविंदर सिंह हैं।
इसे भी पढ़ें- Viral Video: बुजुर्ग कपल की इन 5 वीडियोज को देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप
अगर आप ट्रेन से यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो आपको रेलवे स्टेशन से 30 मिनट की दूरी पर है पुष्कर मेला देखने को मिलेगा। यह अजमेर में लगाया गया है। आप किसी भी रेलवे स्टेशन से अजमेर तक के लिए टिकट ले सकते हैं।
अगर आप फ्लाइट के जरिए यहां आ रहे हैं, तो जयपुर हवाई अड्डे तक आपको टिकट लेना होगा। मेला यहां से 140 किलोमीटर की दूरी पर है।
इसके सिवा आप यहां बस की मदद से भी जा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।