Meghalaya Honeymoon Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाला राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है।राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ के दौरान राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। सूत्रों के अनुसार, शिलांग पुलिस ने जब सोनम के सामने वारदात से जुड़े ठोस सबूत रखे, तो वह टूट गई और फूट-फूटकर रोने लगी। इसके बाद उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस मामले की जांच कर रही है।
पूछताछ के दौरान, पुलिस ने सोनम रघुवंशी और मामले के एक अन्य आरोपी राज कुशवाहा का आमना-सामना भी कराया। जुर्म कबूलने के बाद, सोनम रघुवंशी को कोर्ट में पेश किया गया। अब मेघालय पुलिस पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है, ताकि घटनाक्रम को और स्पष्ट किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 साल के राजा रघुवंशी और 24 साल की सोनम रघुवंशी की हाल ही में शादी हुई थी और वह अपनी प्यार की कहानी और नई जिंदगी का जश्न मनाने के लिए मेघालय गए थे। लेकिन, फिर कुछ ऐसा हुआ कि राजा रघुवंशी की मौत हो गई और सोनम लापता हो गई थी। हालांकि, अब सारी चीजें सामने आ गई हैं। तो आइए, यहां जानते हैं कि आखिर सोनम रघुवंशी कौन हैं और मेघालय हनीमून मर्डर केस में अब तक क्या-क्या हुआ है।
हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय गए थे राजा और सोनम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। शादी के बाद 21 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग पहुंचे थे और वहां उन्होंने गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। 22 मई को कपल ने स्कूटी किराए पर ली और चेरापूंजी के लिए निकल गए। इसी शाम को दोनों ने एक छोटे गांव के होमस्टे में कमरा लिया, तब उनके साथ एक गाइड भी था। हालांकि, जब 23 मई को राजा और सोनम ने होमस्टे से चेकआउट किया तो उन्होंने गाइड को जाने के लिए कह दिया। यह आखिरी समय था जब सोनम और राजा को साथ देखा गया था।
इसे भी पढ़ें: प्यार, इश्क और मर्डर........आखिर क्यों ये ट्रेंड बनता जा रहा है और ऐसी खबर हमें आम लगती है
मेघालय से लापता हुआ नवविवाहित जोड़ा
रिपोर्ट्स की मानें तो राजा और सोनम ने जो स्कूटी किराए पर ली थी, वह 24 मई को लावारिस हालत में मिली। इसके बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर नवविवाहित जोड़े की तलाश शुरू कर दी। कई दिन की तलाश के बाद 2 जून को पुलिस को एक शव मिला।
जांच पड़ताल में पता लगा कि वह शव और किसी का नहीं बल्कि राजा रघुवंशी का है। साथ ही पुलिस को खून में लथपथ चाकू और एक रेनकोट भी मिला। इसी के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।
लापता सोनम की जांच में जुटी पुलिस
राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद पुलिस सोनम की तलाश में जुट गई थी। हालांकि, कई दिनों तक सोनम की कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद 7 जून को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें राजा और सोनम शिलांग अपने गेस्टहाउस के बाहर स्कूटी पर नजर आ रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 जून को पुलिस को सोनम की पहली जानकारी मिली। सोनम रघुवंशी, गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर काशी ढाबे पर अकेले बैठी मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया था। ऐसा बताया जा रहा है कि सोनम ने 9 जून की शाम ही अपने परिवार को भी कॉनटेक्ट किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे खोजना शुरू कर दिया था।
क्या पत्नी सोनम ने ही किया है पति राजा का कत्ल?
हालांकि, अब इस मामले ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या का प्लान बनाया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोनम ने हनीमून पर पति की हत्या करने के लिए तीन लोगों को किराए पर लिया था, जिनमें से दो को अरेस्ट कर लिया गया है।
कहा जा रहा है कि सोनम ने हत्या के लिए तीन लोगों को पैसे दिए थे। मीडिया में ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि सोनम का राज नाम के एक व्यक्ति के साथ अफेयर भी था और राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में वह भी हिस्सेदार है। पहले ऐसा भी कहा जा रहा था कि सोनम ने खुद को निर्दोष बताया और किडनैपिंग का दावा किया। हालांकि, अब परत-दर-परत चीजें खुलती जा रही हैं और अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम ने खुद अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मेघालय हनीमून मर्डर केस की पुलिस जांच कर रही है और हर एंगल को देख रही है।
क्या पत्नी कर सकती है पति की हत्या?
शादी, धोखा और हत्या के ऐसे मामलों में कई बार सवाल उठता है कि क्या सच में कोई पत्नी अपने पति की हत्या कर सकती है? इस सवाल का जवाब देना तो मुश्किल है, लेकिन जब हम साइकोलॉजी या रिलेशनशिप टर्म्स की बात करते हैं तो एक शब्द है Mariticide। इस शब्द का मतलब है कि अपने पति या बॉयफ्रेंड की हत्या करना।
Mariticide शब्द का इस्तेमाल महिलाओं के लिए किया जाता है, तो वहीं Uxoricide शब्द का इस्तेमाल पुरुषों के लिए किया जाता है, जिसमें पति अपनी पत्नी की हत्या करता है। हालांकि, Mariticide शब्द का इस्तेमाल बहुत कम देखने और सुनने को मिलता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Jagran.com and google news
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों