नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू यानि राधिका मर्चेंट दिखने में तो बेहद खूबसूरत हैं ही और फैशन में भी बेमिशाल हैं। वहीं अगर राधिका और अनंत अंबानी के रिश्ते की बात करें तो इनका प्यार किसी से छिपा नहीं है। किसी भी फैमिली फंक्शन और पब्लिक प्लेस में दोनों को हमेशा साथ देखा जाता है।
वास्तव में दोनों की जोड़ी भी क्या खूब जंचती है। कई दिनों से चर्चा में रहा इन दोनों का रिश्ता जल्द ही शादी के बंधन में बांधने जा रहा है। अगर हम राशिफल के हिसाब से बात करें तो राधिका की जन्म तिथि 18 दिसंबर है और उनकी राशि धनु है।
वहीं अनंत अंबानी की राशि 10 अप्रैल है और उनकी राशि मेष है। ऐसे में सभी ये जरूर जानना चाहेंगे कि अंबानी परिवार के इस खूबसूरत कपल का रिश्ता राशि के हिसाब से कैसा है। आइए टैरो कार्ड एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें राधिका और अनंत अंबानी के रिश्ते के बारे में कुछ बातें।
राधिका मर्चेंट का स्वभाव
अगर हम टैरो कार्ड से राधिका मर्चेंट के स्वभाव की बात करें तो उनकी राशि धनु है। धनु राशि वाले स्वतंत्र, बहिर्मुखी , मिलनसार, व्यावहारिक, रिश्तों की अहमियत करने वाले, समझदार और रिश्तों के प्रति वफादार होते हैं। जाहिर है राधिका भी इन्हीं गुणों से संपन्न हैं।
अपने इन्हीं गुणों की वजह से वो भीड़ में अपनी अलग पहचान रखती हैं और किसी भी जगह आसानी से शोस्टॉपर बन जाती हैं। अपनी मासूमियत की वजह से राधिका सबकी चहेती हैं और बहुत जल्द ही वो अंबानी परिवार की भी सबसे लाडली बहू बनने वाली हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के इस मेहंदी लुक से नहीं हटेंगी आपकी आंखें
अनंत अंबानी का स्वभाव
टैरो कार्ड के अनुसार अनंत अंबानी की राशि मेष है और मेष राशि (मेष राशि का स्वभाव ) के पुरुष मुख्य रूप से थोड़े आरक्षित, हंसमुख, गणनात्मक और दूसरों की देखभाल करने वाले होते हैं। वास्तव में अनंत इन्हीं गुणों से संपन्न हैं और उनका हंसमुख स्वभाव आप सभी को साफ़ नजर आता होगा। किसी भी जगह पर जब वो राधिका या अपने परिवार के साथ होते हैं तब अपनी क्यूट सी हंसी की वजह से सबके बीच आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं।
कैसा है राधिका और अनंत का रिश्ता
एक पार्टनर के रूप में राधिका और अनंत बहुत अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं। दोनों के रिश्ते की अनुकूलता हर जगह बखूबी नजर आती है। टैरो कार्ड की मानें तो राधिका को अपनी बात अनंत के सामने रखने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है और वो अपनी बात अच्छी तरह से व्यक्त नहीं कर पाती हैं।
हालांकि ये बातें उनके निजी जीवन या उनके व्यवसाय से जुड़ी हो सकती हैं। वहीं जब बात अनंत अंबानी की आती है तो वो जल्दी ही राधिका को अपनी बात समझा नहीं पाते हैं, लेकिन अनंत बुद्धिमान हैं और किसी व्यक्ति को उसकी बॉडी लैंग्वेज या उसकी तरफ से मिलने वाले संकेतों से ही समझ लेते हैं।
यही वजह है कि वो राधिका की बात को भी अच्छी तरह से बिना कुछ कहे ही समझ जाते हैं। अनंत बहुत जल्द ही इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं कि राधिका उनसे क्या कहना चाहती हैं, लेकिन अनंत को राधिका के मुंह से ही उस बात को सुनना अच्छा लगता है। वास्तव में इन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग ही है जो इन्हें बेस्ट कपल बनाती है।
इसे जरूर पढ़ें: बिजनेस में आए सबसे छोटे अंबानी, जानें अनंत अंबानी के बारे में कुछ फैक्ट्स
काम और निजी जिंदगी में रखते हैं संतुलन
राधिका और अनंत अपने पेशे और निजी जीवन को समान अहमियत देते हैं और उन्हें इन दोनों के बीच संतुलन बनाए रखना बखूबी आता है। दोनों चीजों को संतुलित बनाने के लिए अपना पूरा समय देते हैं। वे दोनों एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं और दोनों ने मिलकर एक-दूसरे को, परिवार और पेशे को बराबर समय देने का फैसला किया है।
वास्तव में राधिका और अनंत की जोड़ी बहुत खूबसूरत है और दोनों का रिश्ता अटूट है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों