यूं तो महिलाएं पैरों के बालों को हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाकर वैक्सिंग कराना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मिनी ड्रेस या शॉटर्स पहनना होता है लेकिन ब्यूटी पार्लर जाने का समय नहीं होता है। ऐसे में हर महिला के मन में सवाल आता है कि क्या किया जाए? इसलिए आज हम आपको घर पर ही नेचुरल शेविंग क्रीम बनाना बता रहे हैंं जिससे आपको किसी तरह की कोई एलर्जी भी नहीं होगी और आपकी टांगे कोमल और सुंदर दिखेंगी।
जी हां शेविंग बालों को हटाने के सबसे तेज तरीकों में से एक है। हालांकि यह जल्दी और आसान होता है, लेकिन अक्सर कट्स का कारण बनता है और अगर ठीक से नहीं किया जाए, तो त्वचा छिलने लगती है और ड्राईनेस आने लगती है। इसलिए अच्छी शेविंग क्रीम या किसी ऐसी चीज का इस्तेमाल करना जरूरी है जो शेविंग प्रक्रिया को लुब्रिकेंट दे सके और त्वचा को मॉइश्चराइज भी रखे। इस आर्टिकल में नेचुरल चीजों से बनी शेविंग क्रीम आजमाकर आप अपनी इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं तो देर किस बात की आइए जानें।
इसे जरूर पढ़ें:पति की शेविंग क्रीम घर की इन समस्याओं को सुलझाने के आ सकती है काम
यह विडियो भी देखें
नारियल का तेल त्वचा में कोलेजन को बढ़ाकर त्वचा की देखभाल करने में मदद करता है। साथ ही नारियल तेल एक अच्छे क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करता है, जिससे चेहरे से धूल, डेड स्किन सेल्स और गंदगी को हटाने में मदद मिल सकती है। नारियल तेल रूखी त्वचा को मुलायम बनाने का काम करता है। इसके अलावा यह त्वचा पर काफी सॉफ्ट होता है। टी ट्री ऑयल में बहुत से एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक होते हैंं। इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण त्वचा की समस्याओं का कारण बनने वाले बैक्टीरिया से लड़ते हैं।
शिया बटर में विटमिन ए और ई होता है जो स्किन को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करता है। यह स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन में मदद करता है, जिससे स्किन में ग्लो बना रहता है। साथ ही बादाम का तेल विटामिन ई का एक अच्छा स्रोत है। यह विटामिन त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। बादाम का तेल लगाने से काले-धब्बों और चेहरे की त्वचा में सिकुड़न कम हो सकती है। इसमें फैटी एसिड और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को फिर से जीवंत करने में मदद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग से ज्यादा जरूरी है वैक्सिंग
इन नेचुरल चीजों से शेविंग क्रीम बनाकर आप भी इसका इस्तेमाल पैरों की स्मूद शेव कर सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image credit: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।