जब घर को रिनोवेट करने की बात आती है तो सबसे पहले हम घर में पेंट करवाने का सोचते हैं। महज घर की दीवारों पर कलर में बदलाव घर में नयापन व फ्रेशनेस लेकर आता है। इतना ही नहीं, यह होम क्लीनिंग का भी एक बेहतरीन तरीका है। लेकिन घर को न्यू लुक देने का अर्थ यह कतई नहीं है कि आप बिना सोचे-समझे किसी भी कलर को फाइनल कर दें और उसी से अपने घर में पेंट करवा दें।
घर को पेंट करवाना देखने में भले ही एक छोटा सा टास्क लगे, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आपके द्वारा सलेक्ट किया गया कलर पूरे घर का रंग-रूप बदल देता है। इस टास्क का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है कलर सलेक्शन। हो सकता है कि आपने किसी दूसरे के घर में वॉल पर कोई कलर देखा हो और आप खुद उसे भी अपने घर में करवाना चाहें। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि वह कलर आपके घर की दीवारों पर भी अच्छा लगे। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप किसी भी कलर को फाइनल करने से पहले खुद से कुछ सवाल अवश्य पूछें। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में-
जब आप कमरे के लिए किसी कलर का सलेक्शन कर रही हैं तो आपको खुद से यह सवाल अवश्य पूछना चाहिए कि यह कमरा किस तरह यूज होगा। दरअसल, अलग-अलग रंग अलग-अलग भावनाएं पैदा करते हैं, इसलिए कलर्स का सलेक्शन करते समय कमरे के उपयोग पर विचार अवश्य किया जाना चाहिए। मसलन, आराम के लिए इस्तेमाल होने वाला कमरे में थोड़े सूदिंग कलर्स को चुनें, वहीं बच्चों के प्ले रूम के लिए आप कुछ ब्राइट कलर्स का सलेक्शन कर सकते हैं। यह मूड को भी बूस्ट करने में मदद करेंगे।
वॉल का कलर आपके कमरे पर एक बड़ा प्रभाव डालते हैं। जहां डार्क कलर्स से आपका रूम थोड़ा छोटा दिखाई देता है, वहीं लाइट कलर्स आपके कमरे के थोड़ा बड़ा होने का भ्रम पैदा करते हैं। इसलिए कभी भी एक स्मॉल रूम में डार्क कलर्स करवाने की सलाह नहीं दी जाती है। ऐसे कमरों के लिए लाइट व न्यूट्रल टोन के कलर्स को सलेक्ट किया जाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:स्मॉल स्पेस के लिए यह क्रिएटिव बेड आईडियाज आएंगे काम
यह विडियो भी देखें
यह एक बेहद महत्वपूर्ण पहलू है, जिसके बारे में आपको खुद से एक बार सवाल अवश्य पूछना चाहिए। किसी भी कलर स्कीम को सलेक्ट करने से पहले आपको यह अवश्य देना चाहिए कि क्या वह आपके रूम के इंटीरियर व डेकोर से मैच करेगा या नहीं। अगर आप अपनी इंटीरियर स्कीम से बिल्कुल हटकर किसी कलर का सलेक्शन करती हैं तो इससे आपका कमरा देखने में बेहद ही अटपटा लगेगा।(बच्चों के कमरे की सफाई नहीं बनेगी सिरदर्द)
ग्लॉसी फिनिश अत्यधिक रिफलेक्टिव होते हैं, इसलिए रंग और कमरा अधिक लाइटर व ब्राइटर नजर आता है। वहीं, मैट और फ्लैट सरफेस लाइट को अब्जॉर्ब करती है, जिससे कलर और कमरा अधिक डीपर व डार्कर महसूस होता है। किसी भी कलर का सलेक्शन करते समय इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:छोटे लिविंग रूम को ब्यूटीफुल और स्पेशियस दिखाने के लिए अपनाएं यह आसान ट्रिक्स
घर के इंटीरियर को लेकर हर किसी की च्वॉइस अलग होती है, इसलिए घर के लिए कलर्स भी ऐसे चुने जाने चाहिए जो आपके पर्सनल टेस्ट का हिंट देते हो। बेहतर होगा कि घर के लिए एक परफेक्ट कलर चुनने से पहले आप एक मूड बोर्ड तैयार करें, जिसमें आप उन कलर स्कीम को शामिल करें, जो आपको पसंद है। अब आप यह जांचने का प्रयास करें कि कौन सा कलर किस रूम के लिए अच्छा लग रहा है। इसके बाद ही किसी कलर को फाइनल करें। (घर को स्पेशल तरीके से सजाने के लिए ये इंटीरियर डिजाइन ट्रेंड्स)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।