काम के बोझ ने ले ली 26 साल की सीए की जान? वायरल हुआ मां का भावुक खत, कॉरपोरेट वर्क कल्चर और प्रेशर को लेकर सोशल मीडिया पर उठे तीखे सवाल

महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 साल की सीए की मौत का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि वर्क प्रेशर ने युवती की जान ले ली है। युवती की मां ने कंपनी के बॉस को एक खत लिखा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
image

सोशल मीडिया पर कॉरपोरेट मजदूर और कॉरपोरेट जॉब्स को लेकर कई मीम्स और रील्स वायरल होती रहती हैं। हम सभी भी कभी न कभी अपनी जॉब और वर्क प्रेशर से इरिटेट होकर काफी कुछ कह देते हैं। कई बार इस परेशानी का असर हमारी मेंटल हेल्थ पर भी होता है। लेकिन क्या यह वर्क प्रेशर किसी की जान ले सकता है? जी हां, हाल-फिलहाल एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 साल की सीए की मौत का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि वर्क प्रेशर ने युवती की जान ले ली है। युवती की मां ने कंपनी के बॉस को एक खत भी लिखा है। यह खत भी तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर कॉरपोरेट वर्क कल्चर और प्रेशर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

काम के बोझ के चलते पुणे की 26 साल की सीए ने गंवाई जान?

pune ey employee allegedly died because of work pressure

महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 साल की युवती की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि युवती की मौत जुलाई में हुई थी लेकिन उसकी मां के खत के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, अब मामला सुर्खियों में आया है। युवती ने मार्च 2024 में ही ईवाई पुणे में नौकरी ज्वॉइन की थी और यह उसकी पहली जॉब थी। युवती का नाम एना सेबेस्टियन पेरायिल बताया जा रहा है और उसकी मां का आरोप है कि काम के अधिक दबाव के चलते, उनकी बेटी ने अपनी जान गवा दी। लड़की की मां ने कंपनी के इंडिया चेयरमैन को खत लिखा है और पूरी बात का जिक्र किया है। साथ ही कंपनी मैनेजमेंट पर कई आरोप भी लगाए है। इस खत को एक्स अकाउंट अकाउंट @kaay_rao पर शेयर किया गया है।

लड़की की मां ने खत में लिखीं ये बातें


लड़की की मां अनीता ऑगस्टीन ने कंपनी के इंडिया चेयरमैन राजीव मेमानी को खत लिखा है। उन्होंने बताया है कि किस तरह उनकी बेटी पर काम का दबाव डाला जा रहा था। काम की वजह से न वह ठीक से सो पा रही थी और न खा पा रही थी। कई बार उसे देर शाम को काम दिया जाता था और अगले दिन काम को सबमिट करने के लिए कहा जाता था। उनकी बेटी की यह पहली जॉब थी और इसलिए एक्सपिरियेंस के लिए वह नौकरी नहीं छोड़ना चाहती थी। उन्होंने यह भी लिखा है कि उनसे मैनेजर उस पर काम को लेकर काफी दबाव बनाया करते थे और कई लोग काम के प्रेशर की वजह से उस कंपनी को छोड़ चुके हैं। उन्होंने कंपनी के वर्क कल्चर पर भी सवाल उठाए हैं। इस पोस्ट को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में कंपनी की आलोचना हो रही है। साथ ही, कॉरपोरेट कंपनीज के एम्पलॉईज को असंभव से टारगेट देने या जरूरत से ज्यादा परफॉर्मेंस प्रेशर डालने को गलत बताया जा रहा है। कई जगह खबरों में कहा गया है कि लड़की ने सुसाइड से अपनी जान दी है। वहीं, कई जगह स्ट्रेस की वजह से हेल्थ खराब होने को उसकी मौत का कारण बताया गया है।

नोट- यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।यह भी पढ़ें- जानें ऑफिस के वर्क प्रेशर को हैंडल करने का आसान तरीका

आपकी इस बारे में क्या राय है, हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP