
टॉप एक्ट्रेसेस में से एक प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ एक्टर सैम ह्यूगन भी हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म में पहली बार एक्ट्रेस के साथ उनके पति निक जोनस को भी देखा जा सकता है। फिल्म का ट्रेलर देख कर यह समझा जा सकता है कि यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें प्रियंका की जबरदस्त एक्टिंग आपका दिल जरूर जीत लेगी।

सबसे पहले आपको बता दें कि फिल्म 'लव अगेन' जेम्स सी स्ट्रॉस के द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है। प्रियंका चोपड़ा जोनास और ह्यूगन को मीरा और रॉब के रूप में दिखाया गया है। रॉब और मीरा अचानक कैसे मिलते हैं और फिर कैसे उनकी मुलाकात होती है इसे ट्रेलर में बहुत ही बखूबी से उतारा गया है।
वहीं दूसरी तरफ मीरा यानी प्रियंका अपने ब्वायफ्रेंड के निधन के बाद अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए स्ट्रगल करती हुई भी नजर आती हैं।(Priyanka और Nick के लव मोमेंट्स, ऐसे रहा 4 साल का सफर) इस ट्रेलर में जो सबसे खास बात है कि फैंस को सरप्राइज भी देखने को मिलेगा और वह है निक जोनस का कैमियो। इस फिल्म में दोनों पहली बार ऑन स्क्रीन नजर आएंगे। प्रियंका चोपड़ा और सैम ह्यूगन की यह फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
इस फिल्म का ट्रेलर सोनी ने यूट्यूब पर शेयर किया है साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, 'हमने इस फिल्म को मुश्किल समय में बनाया है, ज्यादातर अपने प्रियजनों से दूर रह कर लेकिन सेट पर हर दिन खास था, विशेष रूप से मेरे अद्भुत को-एक्टर्स के साथ। हमारी मेहनत को शेयर करते हुए मुझे खुशी हो रही है।'
ट्रेलर पर एक्ट्रेस के कई फैन्स कमेंट कर रहे हैं और फैंस के रिएक्शन से यह पता चल रहा है कि लंबे समय तक इंतजार कर रहे लोग आखिरकार प्रियंका की फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
इसे भी पढ़ें- जानिए क्यों प्रियंका चोपड़ा ने मां बनने के लिए सेरोगेसी का चुना ऑप्शन
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का सफर तय करने वालीं प्रियंका चोपड़ा के करोड़ों फैंस हैं। देखना यह होगा कि यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram/youtube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।