टोमैटो केचअप से कर रही हैं क्लीनिंग तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

अगर आप अपने घर की क्लीनिंग के लिए टोमैटो केचअप का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

Tomato ()

टोमैटो केचअप एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हम सभी अपनी किचन में करते हैं। कभी अपनी रेसिपीज में तो कभी फ्रेंच फ्राइस के साथ डिप के रूप में इसे खाते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि टोमैटो केचअप खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। यह क्लीनिंग में भी बेहद मददगार है। जले हुए बर्तनों से लेकर ज्वैलरी तक कई चीजों को हम टोमैटो केचअप की मदद से साफ कर सकते हैं।

हो सकता है कि टोमैटो केचअप से क्लीनिंग करना आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन अपने एसिडिक नेचर के कारण यह क्लीनिंग टास्क में काफी मददगार है। यह सच है कि टोमैटो केचअप होम क्लीनिंग में काम आ सकता है। लेकिन इस दौरान आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

जरूर करें पैच टेस्ट

tomato

यूं तो टोमैटो केचअप कई तरह की मेटल आइटम्स को आसानी से क्लीन कर सकता है, लेकिन फिर भी हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आपको इससे क्लीनिंग करने से पहले एक छोटे से एरिया पर पैच टेस्ट अवश्य करें। इससे आपको यह पता चल जाता है कि यह उस चीज के सरफेस को नुकसान नहीं पहुंचाता है और इससे उसका रंग खराब नहीं होता है।

इन जगहों पर ना करें इस्तेमाल

टोमैटो केचअप की मदद से पीतल और तांबे की चीजों को आसानी से साफ किया जा सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल हर जगह पर नहीं करना चाहिए। मसलन, संगमरमर, ग्रेनाइट, या लकड़ी जैसी जगहों पर केचअप का इस्तेमाल करने से बचें। इससे उस जगह पर दाग लग सकते हैं और वह डैमेज हो सकता है।

कम मात्रा में ही लगाएं

यह सच है कि टोमैटो केचअप की मदद से आप क्लीनिंग कर सकते हैं, लेकिन इसे हमेशा कम मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप इसे अधिक मात्रा में लगाते हैं तो इससे क्लीनिंग की जगह वह चीज और भी अधिक गंदी हो सकती है। साथ ही साथ, इससे आप बेहतर तरीके से क्लीन नहीं कर पाते हैं। इसलिए, शुरुआत में बेहद कम मात्रा में ही टोमैटो केचअप लगाएं। अगर आपको जरूरत महसूस हो, तभी आप और टोमैटो केचअप का इस्तेमाल करें।

धीरे-धीरे करें रब

टोमैटो केचअप से क्लीनिंग करते हुए उसे अप्लाई करने के बाद हमेशा धीरे-धीरे रब करना चाहिए। आपको इसे कभी जोर-जोर से स्क्रब नहीं करना चाहिए, बल्कि किसी मुलायम कपड़े या पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें।

टाइम का भी रखें ध्यान

tomato ketchup

टोमैटो केचअप एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट साबित हो सकता है। हालांकि, जब आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको टाइम का भी ध्यान रखना चाहिए। इस टोमैटो केचअप को बहुत अधिक लंबे समय तक सरफेस पर नहीं छोड़ना चाहिए। दरअसल, इसमें मौजूद एसिडिटी सरफेस को नुकसान पहुंचा सकती है या इससे वह बाद में आपको वह सरफेस चिपचिपी महसूस हो सकती है।

तो अब आप भी टोमैटो केचअप से क्लीनिंग करते हुए इस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, जिससे आप अपने क्लीनिंग टास्क को और भी आसान व बेहतर बना पाएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP