herzindagi
 pm modi ac yojana 2025

PM Modi AC Yojana: क्या अब हर कोई अपने घर में लगवा सकता है 5 Star AC? जानें इस वायरल स्कीम का सच

PM Modi AC Scheme: अगर आपके घर में पुराना एसी लगा है, जिसे बदलकर आप नया लगवाना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके लिए आप पीएम मोदी एसी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। यहां जानिए क्या है इस स्कीम का सच-
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 18:29 IST

AC Yojna: लगातार क्लाइमेट बदलने के कारण बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। भारत में साल-दर-साल गर्मी का स्तर बढ़ता जा रहा है। तेज धूप, उमस और गर्मी का हर इस कदर है कि घर के अंदर पंखा और कूलर के सामने बैठने पर भी पसीना निकलता है। यही कारण है कि दुनियाभर में तेजी से इसकी मांग बढ़ रही है। शहर ही नहीं गांव में भी लोग अपने घर में एसी लगवा रहे हैं, जिसके चलते देश में बिजली की खपत भी बढ़ रही है। बाजार में अलग-अलग रेंटिंग की एसी मौजूद है, जिसका बिजली खपत से सीधा संबंध है। 5 रेटिंग एसी बिजली को कम खर्च करते हैं। वहीं जैसे-जैसे रेटिंग डाउन होती है, एसी के कुछ फीचर और बिजली खपत का लेवल डाउन होने लगता है।

अब ऐसे में इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना तैयार कर रही हैं, जिसका मकसद पुराने और ज्यादा बिजली खींचने वाले एसी को हटाकर नया एसी लगवाना है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि क्या है इस वायरल स्कीम के पीछे का सच-

क्या है यह सरकारी योजना?

pm modi ac yojana 2025

विद्युत मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा यह पहल वर्तमान में अंडर रिव्यू है। इस योजना को लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इसे इंडियन कूलिंग एक्शन प्लान जैसी लॉंग टर्म नेशनल स्ट्रेटजी के साथ अलाइन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- इस सरकारी योजना में कारीगरों को मिल रहा है 3 लाख का लोन, जानें क्या है स्कीम और कैसे ले सकते हैं इसका फायदा 

 क्या है पीएम मोदी एसी योजना का सच?

Air conditioner, Ministry of Power

वायरल हो रहे इस योजना के तहत ऐसा दावा किया जा रहा था कि पुराने एसी को सर्टिफाइड रीसाइक्लिंग सेंटर पर जमा करना होगा और सर्टिफिकेट लेकर नया एसी खरीदने पर छूट दी जाएगी। ब्लू स्टार, वोल्टास, एलजी जैसे बड़े ब्रांड कस्टमर को पुराने एसी के बदले नया एसी खरीदने पर डिस्काउंट दिया जा  सकता है। इसके अलावा केंद्र सरकार बिजली वितरण कंपनी के साथ मिलाकर नया एसी खरीदने वाले ग्राहकों को बिजली बिल में छूट दिया जा सकता है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के अनुसार, पुराना एसी बदलकर 5 स्टार नया एसी लेने पर सलाना बिजली बिल में 6300 रुपये की बचत हो सकती है। बता दें कि पीआईबाई ने स्कीम के पीछे का सच बताते हुए कहा कि यह स्कीम पूरी तरह से फेक है। 

इसे भी पढ़ें- 1 अप्रैल से लागू होने वाली Unified Pension Scheme क्या है? जानिए किसको मिलेगा इसका लाभ और कैसे करें आवेदन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।