घर के नल से अगर पानी रुक-रुक कर आ रहा है या पानी का बहाव इतना धीमा हो गया है कि रोजाना के काम मुश्किल हो गए हैं, तो ऐसे में, सुबह नहाते या बर्तन धोते समय पानी का कम प्रेशर बेहद फ्रस्टेटिंग लगता है। इस स्थिति में पहला ख्याल प्लंबर को बुलाने का ही आता है, लेकिन अक्सर यह एक महंगा और समय लेने वाला काम साबित होता है। नल के ब्लॉकेज को कम करने के लिए जरूरी है कि आप सही तरीके अपनाएं। बाथरुम या घर में मौजूद किसी भी नल से रुक-रुक कर पानी आ रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पानी के कम प्रेशर की कई सामान्य समस्याओं को आप खुद ही, कुछ आसान और सीक्रेट ट्रिक्स से मिनटों में ठीक कर सकती हैं। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे हैक्स बताए गए हैं, जो प्लंबर शायद ही कभी ग्राहकों के साथ साझा करते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ अचूक और किफायती तरीके बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपने नल के पानी के बहाव को फिर से तेज और सामान्य बना सकते हैं। तो आइए इव आसान तरकीबों के बारे में जान लेते हैं।
नल के एरेटर को साफ करें
अक्सर नल से धीमा पानी आने का सबसे आम कारण होता है- एरेटर में जमा गंदगी या कचरा। एरेटर नल के मुंह पर लगा एक छोटा सा गोल जालीदार हिस्सा होता है, जो पानी में हवा मिलाकर उसे फुहार के रूप में बाहर निकालता है। इसमें रेत, चूना, या अन्य छोटे कण जमा हो जाते हैं जिससे पानी का बहाव रुक जाता है। इसे साफ करने के लिए आपको सबसे पहले नल को बंद करना है। एरेटर को हाथ से या एक छोटे रिंच की मदद से धीरे से एंटी-क्लॉकवाइज घुमाकर निकालें। यह आमतौर पर आसानी से खुल जाता है। इसके बाद, एरेटर के सभी हिस्सों को अलग-अलग करके एक पुराने टूथब्रश और साबुन वाले पानी से अच्छी तरह साफ करें। आप सिरके या नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद, आपको तुरंत पानी के बहाव में सुधार दिखेगा। यह समस्या हर कुछ महीनों में हो सकती है, इसलिए इसे नियमित रूप से साफ करते रहें।
वाल्व की जांच करें
कई बार पानी का प्रेशर कम होने का कारण नल के ठीक नीचे लगा स्टॉपकॉक या एंगल वाल्व का पूरी तरह न खुला होना हो सकता है। यह वाल्व पानी की आपूर्ति को नियंत्रित करता है। उस नल के नीचे देखें जहां पानी का प्रेशर कम है। आपको पाइप से जुड़ा एक छोटा हैंडल वाला वाल्व दिखेगा। सुनिश्चित करें कि यह वाल्व पूरी तरह से खुला हुआ है। कभी-कभी गलती से या मरम्मत के दौरान इसे थोड़ा बंद छोड़ दिया जाता है। वाल्व के हैंडल को पूरी तरह से एंटी-क्लॉकवाइज़ घुमाकर खोलें। वाल्व के पूरी तरह खुलने से पानी का बहाव तुरंत बढ़ जाएगा। यह एक बेहद आसान लेकिन अक्सर अनदेखी की जाने वाली समस्या है।
इसे भी पढ़ें-नल से आ रहा है उबला हुआ पानी? ये हैक्स कर सकते हैं इसे बिल्कुल ठंडा
शॉवर हेड की ब्लॉकेज साफ करें
अगर सिर्फ शॉवर से पानी धीमा आ रहा है, तो समस्या एरेटर जैसी ही हो सकती है, लेकिन यह शॉवर हेड में होती है। शॉवर हेड के छोटे-छोटे छेदों में गंदगी, चूना या मिनरल जमा हो जाते हैं, जिससे पानी का बहाव धीमा हो जाता है। शॉवर हेड को दीवार से धीरे से निकालें। ज्यादातर शॉवर हेड हाथ से या रिंच से आसानी से खुल जाते हैं। एक प्लास्टिक की बाल्टी या कटोरे में सफेद सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। आप सिर्फ सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर चूने की समस्या ज्यादा हो। शॉवर हेड को इस सिरके के घोल में कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक भिगोकर रखें। सिरका चूने और मिनरल जमाव को घोलने में मदद करेगा। भिगोने के बाद, एक पुराने टूथब्रश या बारीक सुई की मदद से शॉवर हेड के सभी छेदों को अच्छी तरह साफ करें। इसे साफ पानी से धोकर वापस शॉवर पर कस दें। आपको शॉवर के पानी के प्रेशर में तत्काल सुधार महसूस होगा। अगर पूरे घर में पानी का प्रेशर कम है, तो अपने घर के मुख्य पानी के वाल्व की जांच करें कि वह पूरी तरह खुला है या नहीं। यह अक्सर घर के बाहर या पानी के मीटर के पास होता है। छोटे लीक भी पानी का प्रेशर कम कर सकते हैं। ऐसे में, आपको लीकेज भी समय-समय पर चेक करते रहना है।
इसे भी पढ़ें-बरसात के दिनों में आने लगा रहा है बदबूदार पानी, इस ट्रिक से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों