Water Cooling Tips: नल से आ रहा है उबला हुआ पानी? ये हैक्स कर सकते हैं इसे बिल्कुल ठंडा

नल से आने वाला गर्म पानी को ठंडा करने के नुस्खे ढूंढ रहे हैं, तो ये आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। चलिए पानी ठंडा करने के कुछ टिप्स के बारे में जान लेते हैं। 

how to cool tap water in summer

गर्मी में अक्सर नल से आने वाला पानी काफी गर्म निकलता है। यह छत पर टंकी रखे होने के कारण होता है। क्योंकि इसपर लगातार तेज धूप और 45-50 डिग्री का तापमान का असर रहता है। ऐसे में, कई बार पानी इतना ज्यादा गर्म होता है कि इसमें कच्चे चावल भी पक जाएं। ऐसे पानी से नहाना तो दूर बर्तन धोने में भी आफत आती है। क्योंकि, गर्मियों में नल से निकला पानी बिल्कुल उबला हुआ रहता है। ऐसे में, अगर आप नल से आने वाले पानी को ठंडा करना चाहते हैं, तो चलिए हम इसके लिए कुछ टिप्स बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप पानी को ठंडा कर सकते हैं।

नल से निकले पानी को कैसे करें ठंडा?

water cooling ideas

सुबह या शाम के पानी का करें उपयोग

सुबह या शाम के समय का पानी ठंडा होता है। आप इस समय के पानी का उपयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो टैंकर में सुबह या रात में ही पानी भर कर रख सकते हैं और दिन भर उसी पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुबह के समय तापमान कम होता है। ऐसे में, आपके नल से ठंडा पानी निकल सकती है।

पानी में डालें बर्फ के टुकड़े

water cooling tips in hindi

यदि आपको तुरंत ठंडा पानी चाहिए, तो आप एक बाल्टी पानी में एक गिलास बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं। इसे पिघलते ही आपका पूरा एक बाल्टी पानी नहाने लायक हो जाएगा। फिर, आप उबले हुए पानी से नहीं बल्कि नॉर्मल पानी से स्नान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पानी की टंकी को साफ करने के आसान तरीके, नहीं पड़ेगी प्लंबर की जरूरत

हवादार जगह पर रखें पानी की बाल्टी

अगर आपको नल का पानी ठंडा करना है और आपके पास समय है, तो आप एक बाल्टी में नल का पानी भर कर इसे 5-6 घंटों के लिए खुली जगह पर रख सकते हैं। इससे हवा के कारण बाल्टी का पानी ठंडा हो सकता है और आप इसे नहाने के लिए आराम से यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ल से आ रहा है गंदा पानी तो इन ट्रिक्स से करें उसे साफ

प्लास्टिक की बोतल में ऐसे रखें पानी

प्लास्टिक के बड़े बोतल में पानी भरकर इसके ऊपर से मोटे कपड़े लपेट सकते हैं। जूट की बोरी को भी आप बोतल के ऊपर पानी से भिगोकर लपेट सकते हैं। ऐसा करने से कुछ ही देर में नल का गर्म पानी ठंडा हो सकता है। आप इसे घर पर आराम से ट्राई करके देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में पानी के टैंक को ठंडा रखने के लिए फॉलो करें ये उपाय, बर्फ डालने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP