Phulera Dooj 2023 Upay: फुलेरा दूज पर करें ये एक काम, प्रेम और विवाह संबंध होगा मजबूत

आज यानी कि 21 फरवरी को फुलेरा दूज मनाई जा रही है। इस दिन श्री राधा और कृष्ण का विवाह हुआ था। ऐसे में इस दिन बस एक उपाय करने से आपके वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं। 

radha krishna marriage

Phulera Dooj Astro Remedies In Hindi: आज यानी कि 21 फरवरी, दिन मंगलवार को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जा रहा है। फुलेरा दूज का हिन्दू धर्म में अत्यंत महत्व है क्योंकि इस दिन ब्रह्मा द्वारा श्री कृष्ण और राधा का विवाह हुआ था। इस दिन समस्त ब्रज धाम में अनोखी छटा देखने को मिलती है।

इस दिन श्री कृष्ण और राधा रानी के विवाह के उपलक्ष में जमकर उनपर फूल और गुलाल उड़ाया जाता है। ब्रज के मंदिरों में राधा रानी और श्री कृष्ण पांव से गले तक फूलों में सराबोर होते हैं और साथ ही कृष्ण एवं गोपियों द्वारा फूलों से होली खेली जाती है। फुलेरा दूज मुख्य रूप से प्रेम का त्यौहार है।

वहीं, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि चूंकि फुलेरा दूज प्रेम और विवाह जैसे पवित्र बंधन पर आधारित है ऐसे में इस दिन किया गया बस एक उपाय ही इतना असरदार है कि उसके प्रभाव से वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर हो जाती हैं और प्रेम संबंध को विवाह का आधार मिलता है।

वैवाहिक जीवन के लिए

phulera dooj par kya kare

अगर आपका विवाह हो चुक है तो अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बैठाने और वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए आप अपनी पत्नी या पति के साथ श्री राधाकृष्ण (यहां हुआ था राधा कृष्ण का विवाह) की पूजा अवश्य करें।

इसे जरूर पढ़ें: Phulera Dooj 2023: कब है फुलेरा दूज, जानें तिथि और महत्व

बांसुरी में सिन्दूर भरकर श्री राधाकृष्ण को साथ में अर्पित करें। इससे न सिर्फ जीवनसाथी का प्यार मिलेगा बल्कि वैवाहिक सुख में आने वाली बाधाएं भी दूर होंगी।

phulera dooj par kya hua tha

प्रेम संबंध के लिए

अगर आप किसी के साथ प्रेम संबंध में बंधे हुए हैं और उसी के साथ विवाह करना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ श्री कृष्ण और राधा रानी की आराधना कर उन्हें मोरपंख अर्पित करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: Lord Krishna Photo: घर में लगी श्री कृष्ण की ये तस्वीरें, बदल देंगी आपकी किस्मत की लकीरें

याद रहे प्रेम बंधन में बंधे दोनों लोगों को अपने नाम मोरपंख (घर में मोरपंख रखने के लाभ) पर लिखना है और विवाह की कामना करते हुए साथ में ही श्री राधाकृष्ण को अर्पित करना।

phulera dooj ke upay

इससे रिलेशनशिप को शादी तक ले जाने के मार्ग खुलेंगे, परिवार वालों की सहमती भी मिलेगी और आगे वैवाहिक जीवन भी बेहतरीन बीतेगा।

तो ये था फुलेरा दूज के दिन किये जाना वाला अचूक उपाय जिससे न सिर्फ आपको प्रेम संबंध मजबूत होगा बल्कि वैवाहिक जीवन में भी प्यार बढ़ेगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP