राधा अष्टमी का पावन पर्व राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को पड़ता है। इस दिन राधा रानी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन राधा रानी की पूजा करने से भगवान श्री कृष्ण भी बहुत प्रसन्न होते हैं। राधा अष्टमी के दिन एक विशेष उपाय करने से राधा रानी की कृपा प्राप्त होती है और वह है घर के बीच में श्री कृष्ण के नाम का दीया जलाना। ऐसे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर राधा अष्टमी के दिन कृष्ण के नाम का दीया जलाने के क्या लाभ हैं?
राधा अष्टमी पर दीया जलाने की विधि
राधा अष्टमी के दिन संध्याकाल में घर के बीचों-बीच एक दीया जलाना बहुत शुभ माना जाता है। यह उपाय घर में सुख-समृद्धिऔरशांति लाता है। सबसे पहले एक मिट्टी का दीया लें।
दीये में गाय का शुद्ध देसी घी डालें। दीये में रुई की बाती डालें। दीये को जलाने से पहले उस पर हल्दी और कुमकुम से श्री कृष्ण का नाम या 'राधे कृष्ण' लिखें।
यह भी पढ़ें:राधा रानी की अष्ट सखियां कौन हैं? जानें इनकी पूजा के लाभ
दीये को घर के केंद्र में रखें। इसे आप चाहें तो किसी छोटी सी चौकी पर रख सकते हैं। दीया जलाते समय भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का स्मरण करें और 'राधे-कृष्ण' मंत्र का जाप करें।
राधा अष्टमी पर दीया जलाने के लाभ
वैवाहिक सुख: यह उपाय वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता लाता है। जिन दम्पत्तियों के बीच मनमुटाव रहता है, उनके लिए यह विशेष रूप से लाभकारी है।
आर्थिक समृद्धि: घर के केंद्र में दीया जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है। इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
शांति और सामंजस्य: यह दीया घर में शांति और सद्भाव का वातावरण बनाता है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है और रिश्तों में मजबूती आती है।
मनोकामनाओं की पूर्ति: राधा रानी की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह उपाय जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करता है और सफलता का मार्ग खोलता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों