herzindagi
know phone wallpaper you should avoid according to vastu

वास्तु अनुसार इन तस्वीरों को ना बनाएं अपने फोन का वॉलपेपर

फोन में हम सभी तरह-तरह के वॉलपेपर लगाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसे कई वॉलपेपर हैं, जिन्हें आपको अपने फोन में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-08-30, 02:00 IST

आज में समय शायद ही कोई हो, जिसे मोबाइल की जरूरत ना हो। हर व्यक्ति के पास अपन अलग मोबाइल फोन है। मोबाइल फोन में यूं तो हम सभी अपनी पसंद के ऐप्स से लेकर गेम्स को इंस्टॉल करते हैं। मोबाइल फोन हर किसी की एक पर्सनल चीज है, इसलिए उसमें लोग अपनी पसंद की रिंगटोन से लेकर वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं।

जब बात वॉलपेपर की होती है तो उसमें फैमिली फोटोज से लेकर नेचर की तस्वीरें या फिर अपनी पसंद की तस्वीरें लगाते हैं। वॉलपेपर काफी अहम् होता है, क्योंकि जब भी हम अपने फोन में देखते हैं तो सबसे पहले वॉलपेपर की दिखाई देता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल का वॉलपेपर आपके फोन ही नहीं, बल्कि जीवन को भी प्रभावित करता है। ऐसे कई वॉलपेपर होते हैं, जिन्हें मोबाइल फोन में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको अपने फोन में किस तरह के वॉलपेपर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए-

भगवान की तस्वीर से बचें

phone wallpaper and vastu tips

आमतौर पर यह देखा जाता है कि लोग अपने मोबाइल फोन में भगवान या अपने इष्ट का वॉलपेपर लगाते हैं। उन्हें यह लगता है कि यह काफी अच्छा है। जबकि वास्तव में आपको ऐसा करने चाहिए।

दरअसल, मोबाइल फोन में हम तरह-तरह के हाथ लगाते हैं। यहां तक कि गंदे व झूठे हाथों से भी मोबाइल फोन को छूते हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो टॉयलेट में भी फोन का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए, वॉलपेपर के रूप में भगवान की तस्वीर लगाना अच्छा नहीं होता है। 

पूर्वजों की तस्वीरों से बचें

vastu tips and phone wallpaper by expert

अधिकतर लोगों की यह आदत होती है कि वे मोबाइल फोन के वॉलपेपर में अपने मृत परिजनों या फिर पूर्वजों की तस्वीर लगाते हैं। हालांकि, ऐसा भी नहीं करना चाहिए। जब आप फोन में गंदे हाथ लगाते हैं तो ऐसे में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से आपको पितृ दोष लग सकता है। इतना ही नहीं, जब आप उनकी तस्वीरें बार-बार देखते हैं तो इससे आपका मन दुखी होता है और इससे नेगेटिविटी बढ़ती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: नेटवर्किंग से लेकर रिसर्च तक, विदेश में पढ़ाई करने के मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे

सूखे पेड़ की तस्वीर ना लगाएं

कुछ लोग अपने फोन में कांटों, झाड़ियों व सूखे पेड़ की तस्वीरें लगाते हैं। लेकिन आपको ऐसी तस्वीरों को भी बतौर वॉलपेपर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस तरह की तस्वीरें मन में नेगेटिविटी पैदा करती हैं और इससे आपका बात करने का मन नहीं करता है। हो सकता है कि आपके फोन पर नेगेटिव कॉल भी आएं।

फायर सीन से बचें

vastu tips and phone wallpaper

कई बार लोग अपने मोबाइल के वॉलपेपर में फायर सीन या फिर तूफान आदि के सीन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस तरह के मन को परेशान करने वाले सीन भी मोबाइल फोन के वॉलपेपर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे भी मन में नेगेटिविटी पैदा हो सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: फोन का यूज करते वक्त न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है आपका नुकसान

एब्सट्रैक्ट ना हो डिजाइन

कुछ लोग अपने मोबाइल फोन के वॉलपेपर में ट्रेन्डी डिजाइन लगाना पसंद करते हैं। ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने मोबाइल के वॉलपेपर के रूप में एब्सट्रैक्ट डिजाइन ना चुनें। अगर आप कुछ ट्रेन्डी वॉलपेपर का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ज्योमेट्रिकल डिजाइन को सलेक्ट कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।