हिंदू धर्म में पितरों यानी कि हमारे पूर्वजों को देवताओं के समान सम्मान दिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि पितरों की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति बनी रहती है। यही नहीं कई बार घर में पितृ दोष होने की वजह से भी चीजें नकारात्मक होने लगती हैं। ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी बताते हैं कि घर में पितरों का एक अलग स्थान होता है, लेकिन मन में एक सवाल जो आपको भी बार-बार परेशान कर सकता है वो ये है कि क्या घर में आपको पितरों की तस्वीर लगानी चाहिए? दरअसल कई लोगों का मानना है कि आपको घर पर भूलकर भी पितरों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, नहीं तो उन्हें मुक्ति नहीं मिलती है। पितरों की याद में तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान जैसे कर्मों का विधान है। लेकिन क्या घर में पितरों की तस्वीर रखना उचित है? क्या यह सकारात्मक फल देता है या इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है? आइए जानते हैं ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके नियम, दिशा और प्रभाव।
क्या पितरों की तस्वीर घर में लगाना ठीक है?
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितरों की तस्वीर घर में रखना पूरी तरह से वर्जित नहीं है, लेकिन इसके कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना जरूरी माना जाता है।
- यदि आप इन नियमों का पालनकरतीहैं तो आपके घर में किसी भी तरह का पितृ दोष नहीं होता है। यदि आप घर के किसी भी स्थान पर पितरों की तस्वीर लगा देती हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।
- यदि पितरों की तस्वीर को सही दिशा, स्थान और भावना के साथ रखा जाए, तो यह सुख-शांति और पितृ कृपा का कारण बन सकती है।
घर पर पितरों की तस्वीर क्यों रखते हैं?
- पितरों की तस्वीर घर में रखने का मुख्य उद्देश्य होता है उनके प्रति श्रद्धा दिखाना और उनका आशीर्वाद लेना।
- जब हम अपने पूर्वजों की फोटो घर में रखते हैं, तो वह हमें उनके मूल्यों, संस्कारों और योगदान की याद दिलाते हैं। साथ ही, यह भी मान्यता है कि उनकी तस्वीरों के माध्यम से हम उनसे आत्मिक रूप से जुड़े रहते हैं।
घर पर किस स्थान पर रखें पितरों की तस्वीर
- वास्तु शास्त्र और ज्योतिष दोनों के अनुसार, पितरों की तस्वीर रखने के लिए घर की दक्षिण दिशा को सबसे उपयुक्त माना गया है।
- ऐसा कहा जाता है कि दक्षिण दिशा याम की दिशा है और इसी स्थान पर पूर्वजों की तस्वीर रखना ठीक होता है। यह दिशा पितृ लोक का प्रतीक भी मानी जाती है।
- यदि आप घर में पितरों की तस्वीर रखें तो आपको केवल दक्षिण दीवार पर ही पितरों की तस्वीर लगानी चाहिए। वहीं पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा में पितरों की तस्वीर लगाना शुभ नहीं माना जाता।
किन स्थानों पर नहीं रखनी चाहिए पितरों की तस्वीर
- पूर्वजों की तस्वीर पूजा स्थल में नहीं रखनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि पूजा घर में केवल देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरें होनी चाहिए।
- पितरों की फोटो को घर के ऐसे स्थान पर रखें जहां आपकी रोज नजर पड़े, लेकिन वह जगह शांत और श्रद्धापूर्ण होनी चाहिए। वहीं पितरों की तस्वीर ऐसी जगह रखना ठीक माना जाता है जहां किसी बाहरी व्यक्ति की नजर उनकी तस्वीर पर न पड़े।
- पूर्वजों की तस्वीर को बहुत नीचे या बहुत ऊंचाई पर नहीं रखना चाहिए। उन्हें दीवार पर टांगने के बजाय किसी फ्रेम में रखना ठीक होता है।
पितरों की तस्वीर रखने के लिए किन बातों का रखें ध्यान
- पितरों की तस्वीर हमेशा साफ और स्पष्ट होनी चाहिए। यदि तस्वीर फटी हुई, जली हुई या धुंधली हो तो उसे तुरंत बदल दें।
- नियमित रूप से या अमावस्या तिथि और श्राद्ध पक्ष के दौरान पितरों की तस्वीर के सामने घी या तिल के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
- पितरों की तस्वीर कभी भी बेडरूम, किचन या बाथरूम के पास या सीढ़ियों के नीचे नहीं रखनी चाहिए।
यदि आप भी घर पर पितरों की तस्वीर लगाती हैं तो आपको यहां बताई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com , Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों