पौष अमावस्या के दिन जहां एक ओर सही ग्रह कमजोर पड़ जाते हैं तो वहीं, राहु प्रबल हो जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अगर पौष अमावस्या के दिन कुछ कार्यों को किया जाए तो इससे राहु प्रसन्न होकर शुभता प्रदान करता है और अगर नियमों का उलंघन किया जाए तो राहु का दुष्प्रभाव दोगुना होकर व्यक्ति पर पड़ता है।
इसी कड़ी में हमारे एक्सपर्ट ने हमें यह भी बताया कि पौष अमावस्या राहु दोष से मुक्ति के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है। राहु दोषस इ छुटकारा पाने का सबसे सरल मार्ग है भगवान शिव की पूजा। ऐसे में पौष अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें कुछ चीजें चढ़ाने से न सिर्फ महादेव की कृपा मिलेगी बल्कि राहु दोष से भी छुटकारा मिल जाएगा।
नीला रंग राहु के प्रभाव को कम करने से जुड़ा होता है। इसलिए, शिवलिंग पर नीले रंग के फूल जैसे नीलकंठ या नीला कमल चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे राहु के कुप्रभाव को शांत किया जा सकता है। शिवलिंग पर अपराजिता का फूल चढ़ाना भी लाभकारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Paush Amavasya 2024: पौष अमावस्या के दिन किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए?
तांबे की सामग्री जैसे ताम्बे के बर्तन, ताम्बे की छड़, या ताम्बे का सिक्का शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु दोष से मुक्ति मिलती है। तांबा राहु के दोष को शांत करता है और राहु के बुरे एवं भयंकर असर से बचाते हुए व्यक्ति की सेहत, समृद्धि और मानसिक स्थिति को बेहतर बनाता है।
घी और शहद शिवलिंग पर अर्पित करने से राहु दोष के निवारण में मदद मिलती है। यह दोनों चीजें अत्यधिक प्रभावशाली मानी जाती हैं और व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होती हैं। इन दोनों चीजों को शिवलिंग पर चढ़ाने से पारिवारिक शांति स्थापित होती है।
यह भी पढ़ें: Paush Somvati Amavasya Upay 2024: जीवन की परेशानियों से मुक्ति के लिए सोमवती अमावस्या के दिन करें ये उपाय
काले तिल को विशेष रूप से राहु के दोष से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है। काले तिल से जुड़ा माना जाता है कि यह राहु के दोषों को शांत करता है और जीवन में समृद्धि लाता है। तरक्की में आ रही राहु द्वारा बाधाएं भी दूर होनी शुरू हो जाती हैं और सफलता मिलती है।
यह विडियो भी देखें
आमलकी को भी राहु दोष के निवारण के लिए शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ माना जाता है। यह न केवल राहु दोष को शांत करता है, बल्कि व्यक्ति के पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जीवन के भागों में सुख-समृद्धि बढ़ाता है। आंवला नहीं चढ़ा सकते हैं तो कपूर भी शिवलिंग क्र आगे जला सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।