diwali ka upay

Diwali Ka Maha Upay: दिवाली के दिनों में घर से बाहर जाते समय जरूर रखें जेब में ये 1 चीज, नकारात्मक ऊर्जा रहेगी दूर

ज्योतिष दृष्टि से ऐसा माना गया है कि दिवाली चूंकि अमावस्या को पड़ती है, ऐसे में इस दिन टोना-टोटका जैसी चीजें भी सड़कों पर नजर आती हैं। इन्हीं सब नकारात्मकताओं से बचने के लिए जेब में एक चीज रखकर दिवाली के दौरान बाहर जाने की बात कही गई है।  
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 16:01 IST

दीपावली का समय बहुत शुभ और सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है, लेकिन इसी दौरान कई तरह की नकारात्मक शक्तियां भी सक्रिय होती हैं। जब हम दिवाली के दिनों में किसी काम के लिए या किसी से मिलने घर से बाहर जाते हैं तो हम नहीं चाहते कि कोई भी बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा हमारे शुभ कार्यों में बाधा डाले या हमारी खुशियों को कम करे। ज्योतिष दृष्टि से भी ऐसा माना गया है कि दिवाली चूंकि अमावस्या को पड़ती है, ऐसे में इस दिन टोना-टोटका जैसी चीजें भी सड़कों पर नजर आती हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसी वस्तु के बारे में बताया गया है जिसे जेब में रखकर दिवाली के दिनों के दौरान घर से बाहर जाना बहुत फायदेमंद हो सकता है। आइये जानते हैं इस बारे में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

दिवाली के दिनों में जेब में क्या रखकर घर से बार जाएं?

दिवाली अमावस्या की रात होती है, जिस दौरान कई तरह की नकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती हैं। ज्योतिष के अनुसार, लौंग को एक शक्तिशाली सुरक्षा कवच माना जाता है। जब आप घर से बाहर निकलते हैं, तो लौंग आपकी जेब में रहकर बाहरी नकारात्मक ऊर्जा, ईर्ष्या और बुरी नजर के प्रभाव को आप पर पड़ने से रोकती है। यह आपके आस-पास एक सकारात्मक और शुद्ध औरा बनाए रखती है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के अपना काम पूरा कर पाते हैं।

clove remedies on diwali

ज्योतिष में लौंग का संबंध राहु और केतु ग्रह से भी माना जाता है। यदि आपकी कुंडली में इन ग्रहों का दुष्प्रभाव है, तो यह आपके बनते हुए कामों में अचानक रुकावटें पैदा कर सकता है। दिवाली के दौरान लौंग को जेब में रखने से राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। इसके साथ ही, अगर आप किसी जरूरी काम, इंटरव्यू या व्यापारिक डील के लिए जा रहे हैं तो यह उपाय आपके काम को सफलता और शुभ परिणाम दिलाने में मदद करता है। यह रुकावटों को हटाकर कार्य को सुगमता से पूर्ण करने का मार्ग खोलता है।

यह भी पढ़ें: Diwali Akhand Jyot: दिवाली पर अखंड ज्योत से जुड़ा कर लें ये 1 काम, लंबे वक्त तक घर में रुकी रहेंगी मां लक्ष्मी

लौंग का उपयोग विशेष रूप से माता लक्ष्मी की पूजा में किया जाता है, जो इसे धन और समृद्धि से जोड़ता है। दिवाली के शुभ समय में लौंग को जेब में रखने का मतलब है कि आप लक्ष्मी जी की प्रिय वस्तु को अपने साथ रख रहे हैं। यह एक तरह से धन को अपनी ओर आकर्षित करने वाला चुंबक बन जाता है। यह उपाय न केवल आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि आप जहां भी जाएं, आपके लिए शुभ अवसर और धन लाभ के रास्ते खुलें।

clove remedy on diwali

लौंग की अपनी एक विशेष तीव्र सुगंध होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लौंग की सुगंध आस-पास के वातावरण को शुद्ध करती है और सकारात्मकता का संचार करती है। दिवाली के दौरान जब आप इसे अपनी जेब में रखते हैं तो यह आपके मन को शांत और विचारों को सकारात्मक बनाए रखने में मदद करता है। यह तनाव और चिंता को कम करके आपको आत्मविश्वास से भरा रखता है जो किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Swastik On Diwali: दिवाली पर स्वास्तिक बनाते समय आप भी तो नहीं करती हैं ये 1 बड़ी गलती, जानें क्या है सही तरीका

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
दिवाली के दिन किस मंत्र का जाप करना चाहिए?
दिवाली के दिन 'ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥' मंत्र का जाप करें।
दिवाली के दिन क्या दान करना चाहिए?  
दिवाली के दिन चावल, दाल, आटा, चीनी, तेल और मौसमी फल आदि का दान करना चाहिए।  
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;