herzindagi
pathan teaser release date

शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'पठान' का धमाकेदार टीजर, देखें

<strong>Pathan Teaser Out:</strong> शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को एक खास तौहफा दिया है, एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का टीजर रिलीज हो चुका है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-02, 18:25 IST

Pathan Teaser Out: शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। किंग खान ने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म पठान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म पठान के टीजर को रिलीज कर दिया है।

Pathan Teaser फिल्म के टीजर का दर्शक कर रहे थे इंतजार

बता दे लंबे समय के बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। अभिनेता की यह फिल्म पूरे तरीके से बनकर तैयार है। पठान के फर्स्ट लुक ने ही फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी थीं और तब से लेकर अब तक शाहरुख खान के फैंस पठान टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनके फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। टीजर में शाहरुख खान का लुक दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है।

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से पठान की टीजर किया लॉन्च

आज जैसे ही पठान के टीजर रिलीज हुआ है दर्शक काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है।शाहरुख खानने अपने ट्विटर हैंडल से पठान की टीजर लॉन्च किया है। शाहरुख ने अपने पोस्ट में लिखा- अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, पठान की टीजर लॉन्च हो चुका है। इस पोस्ट में यह जानकारी दी गई है कि ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें:Shahrukh Khan First Serial: पहले सीरियल में शाहरुख खान को मिला था अजीब काम, जानें कैसी बदली किस्मत

यशराज फिल्म्स ने भी शेयर किया टीजर

इस मौके पर यशराज फिल्म्स ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पठान का टीजर शाहरुख खानके फैंस के साथ शेयर किया है। साथ ही एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है। यशराज फिल्म्स ने लिखा है कि- 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाला है फिल्म पठान, इस फिल्म को जरूर देखें। टीजर रिलीज होने के बाद फैंस इस टीजर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहींसोशल मीडिया पर फिल्म पठान ट्रेंड भी कर रही हैं। ऐसे में उम्मीद यही किया जा रहा हैं कि दर्शकों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आएंगा।

यह विडियो भी देखें

Pathan Teaser में क्या है खास

एक्शन से भरपूर टीजर इतना जबरदस्त है कि इसमें शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस टीजर में जॉन अब्राहम और किंग खान के बीच भी एक्शन देखने को मिलेगा, साथ ही इस टीजर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है। टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:शाहरुख खान के बर्थडे पर सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी DDLJ

फिल्म की शूटिंग हो गई है कंप्लीट

बात करें फिल्म पठान की तो शाहरुख खान ने इसकी शूटिंग साल 2020 के नवंबर में शुरू की थी। शाहरुख खान की पठान फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म को दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Image Credit: Shah Rukh Khan

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।