Pariksha pe Charcha 2025: आप भी परीक्षा पे चर्चा 2025 में ले सकती हैं हिस्सा, इन आसान स्टेप्स की मदद से करें रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहती हैं, तो अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं परीक्षा पे चर्चा के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कैसे किया जा सकता है।
Pariksha Pe Charcha 2025 Date

परीक्षा का समय बच्चों के साथ-साथ शिक्षक और माता-पिता के लिए भी मुश्किल होता है। परीक्षा के समय होने वाली टेंशन और समस्याओं को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, परीक्षा का तनाव दूर करने और सफलता के टिप्स भी शेयर करते हैं।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ शिक्षक और माता-पिता भी हिस्सा ले सकते हैं और सीधे प्रश्न भी पूछ सकते हैं। हर साल की तरह 2025 में भी परीक्षा पे चर्चा का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। परीक्षा पे चर्चा के आठवें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित इस कार्यक्रम में अपने बच्चे के लिए शामिल होना चाहती हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। आइए, यहां परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जुड़ी डिटेल्स और रजिस्ट्रेशन के बारे में जानते हैं।

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?

PM Modi Pariksha pe charcha

बोर्ड परीक्षा से पहले हर बच्चे को तनाव होने लगता है कि अगर एग्जाम में अच्छे नंबर नहीं आएंगे, तो उसके करियर पर असर पड़ेगा। इसी तनाव को कम करने के लिए पीएम मोदी बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता से बात करते हैं। सिर्फ बात ही नहीं, पीएम मोदी बच्चों को बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए टिप्स देते हैं और मोटिवेट करते हैं। बच्चों के साथ बात करने के अलावा पीएम मोदी शिक्षकों और माता-पिता को ज्यादा प्रेशर नहीं बनाने की सलाह देते हैं।

इसे भी पढ़ें: बार-बार पढ़ने के बाद भी भूल जाते हैं सवाल? इन टिप्स से ऐसे करें स्टडी, बोर्ड परीक्षा में नहीं होगी परेशानी

कैसे करें परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन?

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है। स्टूडेंट्स, टीचर और माता-पिता को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत होगी।

अगर आप परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहती हैं, तो ससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाएं।

वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज के ऊपर ही पार्टिसिपेट नाऊ का टैब दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

पार्टिसिपेट नाऊ पर क्लिक करने के बाद अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करें। कैटेगरी में स्टूडेंट, टीचर या पेरेंट में एक को सिलेक्ट करें। कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद पार्टिसिपेट पर क्लिक करें।

अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें, जिसमें मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की डिटेल्स भरें।

सभी डिटेल्स भरने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

परीक्षा पे चर्चा 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट

Pariksha pe charcha last date registration

परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक छात्र, शिक्षक या माता-पिता 14 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 20 दिसंबर 2024 तक, 3.55 लाख से ज्यादा ने इस कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है।

बता दें, पीएम मोदी द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा के कार्यक्रम में 6 से 12वीं तक के छात्र और उनके माता-पिता ही हिस्सा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स दिलाने में काम आएंगे ये टिप्स, अभी से ऐसे करें तैयारी

इस जगह देख सकते हैं लाइव कार्यक्रम

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम और पीएम मोदी से लाइव बातचीत करने के लिए हर साल लाखों छात्र, उनके माता-पिता और शिक्षक आवेदन करते हैं। लेकिन, सभी छात्र लाइव कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। ऐसे में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाता है। कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देख सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: innovateindia1.mygov.in

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP