Banana Water Good for Plants: हम सभी पौधों की ग्रोथ और हेल्दी रखने के लिए मार्केट से महंगे-महंगे कीटनाशक और फर्टिलाइजर खरीद कर लाते हैं। आपको बता दें कि हम सभी घर में मौजूद फल, सब्जियों का इस्तेमाल कर पौधे की देखभाल कर सकते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि वह केले की मदद से खाद बना सकते हैं।
केला एक ऐसा फल है जिसे खाने के साथ-साथ सब्जी बनाने में भी किया जाता है। हम सभी केले को खाने के बाद उनके छिलके को निकालकर फेंक देते हैं। केले को कुछ दिनों तक छोड़ देने पर वे गल या फिर सड़ जाते हैं। सड़ने के बाद हम में से अधिकतर लोग इन्हें बेकार समझकर कूड़े में फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो आप इसका फायदा जान आगे से इन्हें संभाल कर रखेगी।
सड़े हुए केले की मदद से आप घर पर नेचुरल खाद बना सकती हैं। सड़े केले का गार्डन में इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप इसे खाद में बदल दें। इसे बनाने के लिए आप केले को खाद में मिलाकर मिक्स करें। नेचुरल फर्टिलाइजर बनाने के लिए केले को पानी में डालकर उबाले।
अब इस पानी को तीन से चार दिन के लिए छोड़ दें। आप पानी से केले को निकालकर अलग भी कर सकती हैं। ऐसा करने से नेचुरल फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो जाएगे। इसके अलावा पौधे के लिए मिट्टी तैयार करते समय केले के छिलके को निकालकर उसके गूदे को मिट्टी में मिला दें।
इसे भी पढ़ें- कांच के जार में आसानी से उगा सकते हैं ये सदाबहार पौधे, जानें कैसे
अगर आप अपने बगीचे में आने वाले कीड़े से परेशान हो गई हैं तो इसके लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केले के छिलके को विनेगर में सोक करें। अब इस छिलके को प्लास्टिक कंटेनर के अंदर रखकर पानी भरें। इसके साथ ही प्लास्टिक कंटेनर में बड़े-बड़े होल करें जिससे कीडे़ इसके अंदर फंस जाएं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Spring Season में इन पौधों को उगाएं, हरा-भरा गार्डन पाएं
केला टमाटर के पौधे के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जब भी आप टमाटर के प्लांट को पहली बार लगा रहे हैं तो टमाटर के प्लांट के चारों तरफ छिलके को लपेट दें। ऐसा करने से टमाटर के प्लांट को उचित पोषक तत्व आसानी से मिल जाएंगे।
केले के छिलके की मदद से आप पेस्टिसाइड स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए छिलकों को काटकर कंटेनर में पानी भरकर 5-6 दिनों के लिए रख दें। समय पूरा होने के बाद इस पानी को स्प्रे बॉटल में छानकर पौधों पर स्प्रे करें। (वेस्ट मटेरियल से सजाएं अशियाना)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।