herzindagi
How to correct name in ration card online

नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर, घर बैठे मिनटों में राशन कार्ड पर बच्चे का गलत नाम कराएं सही; ये रहा पूरा प्रोसेस

सरकारी दस्तावेज में शामिल राशन कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल न केवल राशन लेने बल्कि सरकारी सुविधा और योजना इस्तेमाल करने के लिए भी किया जाता है। अब ऐसे में अगर इसमें परिवार के किसी सदस्य का नाम गलत हो, तो लाभ लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है। चलिए नीचे जानिए ऑनलाइन कैसे सही करें बच्चे का नाम
Editorial
Updated:- 2025-09-25, 18:12 IST

Ration Card Name Correction Process: राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है, जो न केवल राशन लेने बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसे में इस दस्तावेज में परिवार के सभी सदस्यों के नाम सही दर्ज होना अनिवार्य है ताकि हर व्यक्ति सरकारी योजना का लाभ उठा सके। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि नए सदस्य जैसे बच्चे का नाम ऐड कराते वक्त उसमें किसी कारण से नाम की स्पेलिंग गलत हो जाती है। नाम में हुई एक छोटी गलती बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है। अब ऐसे में लोग सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अब आप अपने घर बैठे, मिनटों में अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से राशन कार्ड पर अपने बच्चे या किसी भी सदस्य के नाम में हुई गलती को सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या सरकार द्वारा लॉन्च किए गए मेरा राशन जैसे मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करना होगा।

इस लेख में आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप वह पूरा ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप नाम की गलती को सही करा सकते हैं।

राशन कार्ड सही कराने के लिए किन दस्तावेजों को पड़ेगी जरूरत?

How to correct name in ration card online

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड
  • मूल राशन कार्ड की कॉपी
  •  स्व-घोषणा पत्र (यह फॉर्म आपको पोर्टल पर मिल जाएगा)

इसे भी पढ़ें- लेडीज जरा सुन लीजिए ! Ration Card से कट सकता है नाम... जान लें अब से क्‍यों नहीं मिलेगा आपको फ्री का अनाज, आ सकती है बड़ी समस्‍या

राशन कार्ड पर बच्चे का गलत नाम सुधारने का ऑनलाइन प्रोसेस

Documents for ration card name correction

  • सबसे पहले, अपने राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट सर्च करें।
  • इसके बाद ऑफिशियल पोर्टल पर लॉग इन या  सिटीजन सर्विस सेक्शन पर जाएं।
  • अगर आप पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो आपको पंजीकरण करना होगा।
  • इसके लिए यहां आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद Ration Card Correction/Modification या Modify Member Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करके डिटेल्स चेक करें।
  • फिर परिवार के सदस्यों की लिस्ट में, उस बच्चे के नाम के सामने Edit बटन पर क्लिक करें जिसके नाम में आपको सुधार करना है।
  • यहां आपको बच्चे का सही नाम अंग्रेजी और हिंदी दोनों में दर्ज करना होगा। साथ ही अन्य डिटेल्स भी चेक करें।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें। फिर आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन जमा होने के बाद आपको एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर या पंजीकरण संख्या मिलेगी।

राशन कार्ड में किए गए बदलाव को कैसे ट्रैक करें?

राशन कार्ड में बदलाव हुआ है या नहीं इसे चेक करने के लिए रेफरेंस नंबर का इस्तेमाल करें। इसके लिए Track Application Status विकल्प के माध्यम से अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं। सरकारी अधिकारियों द्वारा आपके दस्तावेजों वेरिफिकेशन के बाद नाम सही कर दिया जाएगा, तो वह आपको अपडेट किया गया राशन कार्ड मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Ration Card E-KYC: दूसरे शहर में रहकर भी घर बैठे करा सकते हैं राशन कार्ड ई-केवाईसी, यहां जानें तरीका

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।