जुलाई में अपराजिता के फूलों से भर जाएगी बेल, मिट्टी में डाल दें फ्री की यह 1 चीज...माली का बताया सीक्रेट आएगा काम

How To Increase Flowering in Aparajita Plant in July Month: क्या आपने भी घर पर अपराजिता का पौधा लगाया हुआ है, लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहे हैं? गर्मियों में अपराजिता के पौधे में ढेरों फूल आते हैं। अगर खूब देखभाल के बाद भी आपके अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको उसमें एक फ्री की खाद डालनी चाहिए। आइए जानें, अपराजिता में ढेर सारे फूल कैसे खिलाएं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-26, 16:40 IST
How To Increase Flowering in Aparajita Plant in July Month

How to Get More Flowers in Aparajita Plant: एक गार्डनर की चाहत होती है कि उसके छोटे से बगीचे में हर तरह के फूल हों। खूबसूरत फूलों को बगीचे में देखकर मन खुश हो जाता है। भारत में कई ऐसे देसी प्लांट्स हैं, जो फूलों से लदे रहते हैं। ऐसे ही एक पौधा है अपराजिता का। इस पौधे को हिंदू धर्मशास्त्रों में बहुत ही शुभ माना जाता है। यही कारण है कि लोग इसे लगाना खूब पसंद भी करते हैं। अपराजिता का पौधा गर्मियों में ढेरों फूल देता है। इस मौसम में इसकी बेल फूलों से सजी नजर आती है।

जुलाई के महीने में गर्मी और हल्की बारिश के दौरान आपका पौधा और भी ज्यादा हरा-भरा और फूलों से सजा नजर आ सकता है। गुलाब हाउस पार्क के माली ने हमें बताया कि अपराजिता की बेल को पोषण से भरपूर खाद की बहुत जरूरत होती है। इस पौधे में हर 15 से 20 दिन में पोटेशियम रिच खाद की जरूरत होती है। अगर आपके पौधे में अपराजिता के फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसमें पोटेशियम की कमी हो सकती है। आइए जानें, जुलाई में अपराजिता के पौधे में कौन-सी खाद डालें? अपराजिता के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो क्या करें?

क्या-क्या चाहिए?

  • प्याज के छिलके
  • पानी
  • वर्मी कंपोस्ट

प्याज के छिलकों की खाद कैसे बनाएं?

How to make onion peel fertilizer

प्याज के छिलकों की खाद बनाने के लिए सबसे पहले इसके छिलकों को एक बाउल में छोटा-छोटा काट लें। आप चाहें, तो इसे ग्राइंडर में सूखा पीस भी सकते हैं। अब अपराजिता के पौधे में मौजूद मिट्टी की गुड़ाई करें। इसके बाद प्याज के छिलकों वाली खाद उसमें डाल दें। ऊपर से इसे मिट्टी से ढक दें। लास्ट में इसमें वर्मी कंपोस्ट का लिक्विड फर्टिलाइजर और पानी भी जरूर डालें।

इस तरह से भी बन सकती है खाद

Fertilizer can be made in this way too

प्याज के छिलकों से आप लिक्विड फर्टिलाइजर भी बना सकते हैं। इसके लिए प्याज के छिलकों को पीसकर एक मग में डालें। इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालें। साथ में पानी डालकर रातभर के लिए इसे छोड़ दें। इस घोल को सुबह आप सीधे भी अपने अपराजिता के पौधे में डाल सकते हैं। प्याज के छिलकों में पोटेशियम और सल्फर होता है, जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने में मदद करता है।

यह भी देखें- Aparajita Plant Care Tips: अपराजिता के पौधे में डाल दें बाथरूम में रखी यह 1 सफेद चीज, नीले-नीले फूलों से लद सकता है प्लांट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP