नेहा धूपिया ही नहीं फैट शैमिंग पर ट्रोल होन वाली इन एक्‍ट्रेसेस ने भी दिया लोगों को करारा जवाब

बॉडी शेमिंग पर बॉलीवुड की इन एक्‍ट्रेसेस ने ट्रोल हाने पर ऐसा दिया जवाब कि लोगों की बोलती हो गई बंद। आइए जानते हैं किसने क्‍या कहा। 

fat shaming bollywood actresses neha dhupia
वर्ष 2018 में अचानक अपनी शादी और उसके 6 महीने बाद ही मां बनने के बाद से नेहा धूपिया काफी चर्चा में हैं। नेहा धूपिया को शादी से पहले प्रेगनेंट होने के लिए पहले ही ट्रोल किया जा चुका है और अब प्रेगनेंसी के बाद उनके बढ़ते वजन को लेकर सोशल मीडिया पर उन्‍हें ट्रोल किया जा रहा है। नेहा धूपिया के बढ़ते वजन पर एक चर्चित मैगजीन ने भी काफी कुछ लिखा है। मैगजीन में छपे आर्टिकल की कॉपी को पोस्‍ट करते हुए नेहा ने सभी ट्रोल करने वालों और उनके वजन पर मजाक बनाने वालों को जवाब दिया है।

नेहा ने लिखा है, ‘फैट शेमिंग का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता और इस लिए मैं इस पर कोई सफाई देना नहीं चाहती हूं। यह कोई इतनी बड़ी समस्‍या नहीं हैं कि इस पर बोला जाए। वैसे फैट शेमिंन के लिए सिर्फ सेलेब्‍स ही नहीं बल्कि आम लोग भी इससे प्रभावित हैं। मैं अभी-अभी मां बनी हूं और मुझे अपनी बेटी के अच्‍छे स्‍वास्‍थ के लिए पहले खुद की केयर करनी होगी और फिट रहना होगा। मैं रोज वर्कआउट कर रही हूं। कभी-कभी दिन में दो बार भी मैं वर्कआउट कर लेती हूं। मगर, ऐसा मैं फिट रहने के लिए करती हूं न कि सोसाइटी द्वारा लुक्‍स के लिए बनाए गए स्‍टेंडर्ड में फिट होने के लिए। मेरे इस जवाब के बाद मैं यही उम्‍मीद करती हूं कि लोग अब इस तरह के कमेंट्स करने से बचेंगे।’ नेहा को उनके पति अंगद बेदी ने भी सपोर्ट किया है। वह लिखते हैं, ‘एक महिला द्वारा दूसरी महिला को फैटशेम करना आपकी परवरिश को दर्शाता है। मुझे अपनी पत्‍नी पर गर्व है।’ करण जौहर भी नेहा के सपोर्ट में बोलते नजर आए, ‘नेहा आप अद्भुत महिला हैं। आपने ने जो लिखा उसे पढ़ कर हो सकता है कि महिलाओं ने कुछ सबक लिया होगा।’ सोनम कपूर ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘नेहा आप खूबसूरत हैं, चाहे कोई कुछ भी कहे।’

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) onFeb 1, 2019 at 6:43pm PST

वैसे नेहा ही नहीं बॉलीवुड की और भी कई एक्‍ट्रसेस हैं जो बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोल हो चुकी हैं और लोगों को करारा जवाब भी दे चुकी हैं।

fat shaming bollywood actresses sonakshi

सोनाक्षी सिन्‍हा

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। नेहा धूपिया के पॉपुलर चैट शो बीएफएफ में उन्‍होंने बताया था कि एक बार रैंप पर वॉक करते वक्‍त उन्‍हें एक मॉडल ने कहा, ‘अब क्‍या गाय भी रैंप पर वॉक करेगी।’ गौरतलब हैं कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सोनाक्षी का वजन काफी बढ़ा हुआ था। उन्होंने 30 किलो वजन कम किया था।

इसे जरूर पढ़ें :सोनाक्षी सिन्हा हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार, मॉडल ने कहा था "गाय"

fat shaming bollywood actresses aishwrya rai bachchan

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को आज भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्‍ट्रेस कहा जाता है। मगर, जब ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन मां बनीं तो उसके बाद उनके वजन को लेकर बहुत लोगों ने उनसे बहुत कुछ कहा। लोग तो यह तक कहने लगे थे कि ऐश्‍वर्या का बढ़ता वजन उन्‍हें अब कभी भी बॉलीवुड में वापसी नहीं करने देगा। मगर ऐसे लोगों को ऐश्‍वर्या ने करारा जवाब दिया और कहा, ‘मैं मानती हूं कि मैं एक पब्लिक फिगर हूं मगर, लोग भूल रहे हैं कि मैं एक महिला हूं और अब एक मां भी। मैंने कभी किसी महिला के बढ़ते वजन के लिए कोई बात नहीं की मुझे हैरानी होती है कि लोग किसी महिला के लिए ऐसी डिसग्रेस फुल बात कैसे कह सकते हैं।’

इसे जरूर पढ़ें :दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया करारा जवाब जिस यूजर ने किया उनकी बॉडी पर भद्दा कमेंट

fat shaming bollywood actresses huma qureshi

हुमा कुरेशी

हुमा कुरेशी एक ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो औरों से बेहद अलग हैं और कभी भी नकारात्‍मक बातों से कभी निराश नहीं होतीं। हुमर के बॉडी शेप को लेकर उन्‍हें काफी कुछ कहा जा चुका है। इस पर उन्‍होंने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा, ‘नकारात्मक बातें कहने वालों को जाने दें, वे सिर्फ आपको नीचा दिखाने की कोशिश में रहते हैं। कुछ आपका मजाक बनाकर निराश कर सकते हैं, फालतू बातों और अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि अगर आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं करते तो आप सफल नहीं हो सकेंगे।’

fat shaming bollywood actresses vidya balan

विद्या बालन

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस विद्या बालन को एक वक्‍त कहा जाता था कि वह बॉलिवुड फिल्‍मों का हिट फॉर्मुला हैं। उनकी हर फिल्‍म हिट होती है। विद्या बालन हमेशा बोल्‍ड और एक्‍सट्राऑर्डिनरी रोल प्‍ले करने के लिए जानी जाती हैं। मगर, बढ़ते वजन के कारण उन्‍हें काफी ट्रोल किया जा चुका है हाल ही में अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक रिपोर्टर के वजन घटाने के सवाल पर भड़कती नजर आई थीं। रिपोर्टर ने पूछा- आपकी ज्‍यादातर फिल्‍में महिला केंद्रित हैं। आगे भी ऐसी ही फिल्‍में करेंगी या वजन घटाने के बारे में सोच रही हैं। इसपर अभिनेत्री ने कहा,' मैं जैसी हूं जिस तरह की फिल्‍में कर रही हूं उससे काफी खुश हूं।लेकिन मैं चाहूंगी कि आप जैसे लोग नजरिया बदलें तो बेहतर होगा।'

fat shaming bollywood actresses parineeti chopra

परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड में आने से पहले ओवर वेट थीं। परिणीति ने बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद अपने वजन पर काफी कंट्रोल किया। मगर, बावजूद इसके उन्‍हें लोग बढ़े वजन के लिए ट्रोल करते रहते हैं।

वह एक बार ट्रोल करने वालों को जवाब भी दे चुकी हैं। उन्‍होंने कहा, ‘वजन घटाना बढ़ाना अपने हाथों में है। अगर आप अपनी बॉडी को लेकर खुद कम्‍फर्टेबल हैं तो आपको दूसरे क्‍या कह रहे हैं इसकी फिक्र नहीं होनी चाहिए।’

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP