Premanand Ji Maharaj on Karwa Chauth

'करवा चौथ व्रत किसी की मृत्यु को कैसे'...भक्त के सवाल पर प्रेमानंद जी महाराज ने दिया कुछ ऐसा जवाब

Karwa Chauth 2025: हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज से पूछा गया कि महिलाएं करवा चौथ का व्रत किस उद्देश्य से रखती हैं? जानते हैं, महाराज जी ने इस पर क्या जवाब दिया है...
Editorial
Updated:- 2025-10-08, 14:08 IST

वृंदावन के पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं। इनके विचार न केवल सत मार्ग पर ले जाते हैं बल्कि जीवन जीने का सही तरीका भी बताते हैं। ऐसे में इन्हें युवा पीढ़ी भी काफी फॉलो कर रही हैं। वहीं, हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने करवा चौथ व्रत के स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वायरल वीडियो में एक महिला ने महाराज जी से पूछा है कि, "महिलाएं करवा चौथ का व्रत किस उद्देश्य से रखती हैं?" ऐसे में इनका जवाब काफी वायरल हो रहा है। जानते हैं, इस सवाल पर क्या कहा प्रेमानंद जी ने...

करवा चौथ के सवाल पर क्या कहा प्रेमानंद जी महाराज ने?

इस प्रश्न के उत्तर में महाराज जी ने लोक-परंपराओं के महत्व के बारे में बताया। साथ ही असल सत्य से भी रूबरू करवाया। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “ये तो बहुत छोटी-मोटी सी बातें हैं। ये व्रत या अनुष्ठान किसी की मृत्यु को थोड़ी ना बचा सकते हैं। करवा चौथ किसी की मृत्यु को बचा लेगी? आगे उन्होंने मां गंगा का उदाहरण देते हुए कहा कि मां गंगा अपने पुत्रों को जिंदा फेंक देती थीं।

premanand ji maharaj (2)

सात पुत्र पैदा होते ही गंगा जी में दे दिए क्योंकि उनकी आयु इतनी ही थी। उन्हें अपने बच्चों को मुक्त करना था इसलिए उन्होंने शांतनु को पहले ही बता दिया, लेकिन आठवें में रोक दिया तो वो भीष्म पितामह बने।

जो लिख दिया - विधना ने जो लिख दिया छठी रात के अंक , राई घटे न तिल बढ़े, रहो जीव निशंक। यानि जो लिखा है वो होना ही है उसे कोई नहीं बदल सकता है।

इसे भी पढ़ें - करवा चौथ पर मिट्टी का करवा ही क्यों होता है शुभ? जानें इसका रहस्य और पूजा विधि

वहीं महिला ने जब आगे पूछा कि बच्चों के लिए जो महिलाएं व्रत रखती हैं तो उस पर प्रेमानंद जी महाराज बोले कि ये तो छोटा सपोर्ट है अब किसी की आयु 10 वर्ष है, ऐसे में मां कोई व्रत कर रही है तो बच्चे का जुकाम ठीक हो जाएगा या बुखार या चोट नहीं लगेगी।

premanand ji maharaj (3)

मृत्यु का निश्चित टाइम होता है उसे रोका नहीं जा सकता है।

महामृत्युंजय मंत्र का महत्व

उन्होंने आगे महामृत्युंजय मंत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति के लिए मृत्यु का योग बन रहा है पर मृत्यु आई नहीं है तो महामृत्युंजय जाप करके उसे टाला जा सकता है। ऐसे में मृत्यु के योग को टालने के लिए ये मंत्र उपयोगी है।

इसे भी पढ़ें - Karwa Chauth Shopping Market: करवा चौथ पर सदर बाजार के ग्रीन मार्केट से करें लहंगे और साड़ी की खरीदारी, कम दाम में मिलेगा सामान

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Pinterest

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;