इन दिनों भारत में टैक्सपेयर्स ITR फाइल करने में लगे हुए हैं और हर साल लाखों लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं। आमतौर पर लोग ITR भरने के लिए किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA की मदद लेते हैं। हालांकि, अगर आपकी इनकम सैलरी से आती है और आपका कोई बड़ा बिजनेस या मुश्किल इन्वेस्टमेंट नहीं है, तो आप खुद भी ITR फाइल कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ई-फाइलिंग पोर्टल अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और यूजर-फ्रेंडली हो चुका है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए अगर आपके पास कुछ जरूरी 8 डॉक्यूमेंट्स हैं, तो आप अपना ITR घर बैठे आसानी से भर सकते हैं। इससे आप समय भी बचा सकते हैं और CA की फीस भी। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए किन जरूर डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
1. फॉर्म 16
अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं, तो हर साल आपकी कंपनी आपको फॉर्म 16 देती है। यह एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसमें बताया जाता है कि आपको कितनी सैलरी मिली है और उस पर कितना TDS काटा गया है।
फॉर्म 16 में आपका टोटल CTC, 80सी, 80डी जैसे टैक्स डिडक्शन्स और कितना टैक्स पहले ही जमा किया जा चुका है आदि की जानकारी शामिल होती है।
2. इंटरेस्ट सर्टिफिकेट
अगर आपने सेविंग्स अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रेकरिंग डिपॉजिट (RD) खुलवाया है, तो उस पर मिलने वाला ब्याज भी आपकी कमाई मानी जाती है और उसका हिसाब ITR फाइलिंग में देना जरूरी होता है।
इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस से इंटरेस्ट सर्टिफिकेट लेना आवश्यक है, क्योंकि इसमें पूरे साल में कितना ब्याज मिला, उस ब्याज पर बैंक ने कितना TDS काटा आदि की जानकारी होती है। आपको ये डेटा ITR फॉर्म में सही-सही भरना होता है। इसके साथ आपको फॉर्म 26AS और AIS रिपोर्ट भी चेक करनी होती है।
3. फॉर्म 26AS और AIS
जब आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तैयार करते हैं, तो ये 2 चीजों की जरूरत पड़ती है।
- फॉर्म 26AS में आपकी सैलरी, ब्याज और दूसरे सोर्स ऑफ इनकम पर कितना TDS कटा सबकी जानकारी लिखी होती है। इसे टैक्स पासबुक कहा जा सकता है क्योंकि इसमें बताया जाता है कि सरकार के पास आपके नाम से कितना टैक्स जमा हो चुका है।
- AIS आपके पैन कार्ड से जुड़ी सभी फाइनेंशियल एक्टिविटीज का रिकॉर्ड रखती है। इसमें बैंक से मिलने वाले ब्याज, शेयर/म्यूचुअल फंड में निवेश, क्रेडिट कार्ड खर्च और बड़े लेन-देन के ब्योरा लिखा होता है। ITR दाखिल करने से पहले इन दोनों डॉक्यूमेंट्स को फॉर्म 16 और बैंक स्टेटमेंट से मिलाकर जरूर देखना चाहिए, ताकि कोई गलती या मिसमैच न हो।
4. होम लोन स्टेटमेंट
अगर आपने घर खरीदने के लिए होम लोन लिया है और आप हर महीने EMI भर रहे हैं, तो आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से सालाना लोन स्टेटमेंट मिलता है। इस स्टेटमेंट में पूरे साल में कितना ब्याज भरा और कितना मूलधन चुकाया जैसी जरूरी बातें लिखी होती हैं। इस आधार पर आप इनकम टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या आपको मिल चुका है फॉर्म 16? ITR फाइल करने से पहले इन जरूरी प्वाइंट्स को जरूर करें चेक
5. निवेश और खर्च से जुड़े दस्तावेज
अगर आपने सेविंग्स स्कीम्स या पॉलिसी खरीदी हुई है और आप प्रीमियम भरते हैं, तो उसकी रसीदें संभालकर रखें। इनमें PPF, ELSS, ULIP, NSC, जीवन बीमा प्रीमियम, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की रसीदें और किसी चैरिटी या NGO को दान की रसीद शामिल हो सकती हैं। इन सभी डॉक्यूमेंट्स से आप 80सी और 80डी और 80 जी के तहत टैक्स कटौती का दावा कर सकते हैं।
6. पूंजीगत लाभ विवरण (Capital Gains Statement)
अगर आपने पिछले फाइनेंशियल ईयर में शेयर, म्यूचुअल फंड, सोना और प्रॉपर्टी बेची है, तो आपको उससे जो प्रॉफिट हुआ है उसकी जानकारी ITR में दाखिल करनी होती है।
7. पैन (PAN) और आधार (Aadhaar)
ITR भरते समय पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी होता है। e-Filing पोर्टल पर लॉगिन और OTP के लिए आधार जरूरी होता है।
अगर दोनों एक-दूसरे से लिंक नहीं है, तो आपका ITR इनवैलिड हो सकता है।
8. बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
आयकर रिटर्न दाखिल करते समय आपको बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होती है, ताकि अगर कोई टैक्स रिफंड बनता है, तो वह उसी में जमा हो सके।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों