छात्राओं के ब्रेस्ट छूकर महिला स्टाफ चेक कर रही हैं अंडरगार्मेंट्स...बिना ब्रा के कॉलेज में नहीं दी जा रही है एंट्री, इस यूनिवर्सिटी के फैसले ने सोशल मीडिया पर छेड़ी प्राइवेसी को लेकर बहस

'नो ब्रा, नो एंट्री': स्कूल-कॉलेज में एंट्री करते वक्त हम सभी ने एंट्री गेट पर अपने आईडी कार्ड्स चेक जरूर करवाएं होंगे। लेकिन, अगर मैं आपके कहूं कि अगर आप एक महिला हैं तो आपके कॉलेज में एंट्री के लिए आईडी कार्ड के साथ यह भी चेक करवाना होगा कि आपने ब्रा पहनी है या नहीं, तो आपको कैसा लगेगा?
image

नो ब्रा, नो एंट्री...अब आप सोच रहे होंगे कि भला यह क्या है, तो बता दें कि यह नाइजीरिया के एक विश्वविद्यालय का नया नियम है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। यहां कॉलेज में एंट्री देने से पहले छात्राओं के ब्रेस्ट छूकर महिला स्टाफ यह चेक कर रही हैं कि उन्होंने ब्रा पहनी है या नहीं? बेशक हम समझ सकते हैं कि यह पढ़ने-सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा। लेकिन, नाइजीरिया की ओलाबिसी ओनाबान्जो यूनिवर्सिटी में वाकई ऐसा हुआ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कॉलेज को इसके लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो की तीखी आलोचना हो रही है और इसे उत्पीड़न और छात्राओं के अधिकारों और उनकी प्राइवेसी का हनन बताया जा रहा है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर।

'नो ब्रा, नो एंट्री' रूल को लेकर छिड़ी बहस


नाइजीरिया की ओलाबिसी ओनाबान्जो यूनिवर्सिटी इन समय विवादों में है और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हो रही है। इस यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे Oyindamola नाम के एक एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि छात्राएं परीक्षा देने कॉलेज में जा रही हैं और महिला कर्मचारी उनके ब्रेस्ट छूकर उनके अंडरगार्मेंट्स की जांच कर रही हैं। जांच करने वाली महिला अधिकारी जिस तरह से छात्राओं को छू रही है, उसे निजता का उल्लघंन बताया जा रहा है। इस मामले से तूल तब पकड़ा जब कुछ छात्राओं को इसलिए परीक्षा नहीं देने दिया गया क्योंकि उन्होंने ब्रा नहीं पहनी थी। बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर अभी तक यूनिवर्सिटी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

यूनिवर्सिटी में है यह ड्रेस पॉलिसी

बता दें कि ओलाबिसी ओनाबान्जो यूनिवर्सिटी में ऐसे किसी भी पहनावे पर रोक है जो छात्रों के बीच यौन उत्तेजना पैदा कर सके। इस पॉलिसी को यूनिवर्सिटी में सालों से फॉलो किया जा रहा है।

क्या ब्रा पहनना या न पहनना तय करेगा कॉलेज में एंट्री?

no bra no entry nigeria university directive sparks online backlash

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा है। ज्यादातर लोग इसे निजता का हनन बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर रोष प्रकट कर रहे हैं। स्कूल में ड्रेस कोड होना, सम्मानजक कपड़े पहनने को लेकर नियत बनाए जाना बेशक पूरी तरह से रही है। लेकिन, इस तरह से एंट्री गेट पर छात्राओं के ब्रेस्ट छूकर अंडरगार्मेंट्स की जांच करना...उन्हें असहज महसूस करवाना... ब्रा पहनने या न पहनने के आधार पर उन्हें एग्जाम देने से रोक देना वाकई सवाल खड़े करता है।


यह भी पढ़ें- Women Legal Rights: हर महिला को पता होना चाहिए ये 5 महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार, आप भी जान लें

आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image: Shutterstock/Freepik
Video Coutesy: X/Oyindamola

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP