देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तीन बच्चे हैं। यह बात सभी को पता है। मगर, सबसे ज्यादा चर्चा में आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ही रहते हैं। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी कम ही चर्चा में रहते हैं। हालाकि, आकाश अंबानी की रोका सेरिमनी में पहली बार यह बात खुल कर सामने आई थी कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट रिलेशनशिप में है। तब से राधिका मर्चेंट हमेशा ही लाइमलाट में बनी रहती हैं मगर, अनंत अंबानी की निजी जिंदगी के बारे में कम ही लोग जानते हैं।
अनंत अंबानी बेहद डाउन टू अर्थ और धार्मिक लोगों में से एक हैं। परिवार के हर ईवेंट में वह काम करते हुए और महमानों का स्वागत करते हुए नजर आते हैं। चलिए आज हम आपको उनके विषय में 5 रोचक बातें बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के बारे में कपिल शर्मा ने पूछे थे उनकी दोस्त कियारा अडवाणी से ऐसे सवाल
अनंत जन्म लेकर आया था नीता-मुकेश के जीवन में बहार
एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिल इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि जब वह मात्र 23 वर्ष की थीं तब डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि वह कभी भी कंसीव नहीं कर पाएंगी मगर, डॉक्टर फिरुजा पारिख की मदद से नीता अंबानी ने आईवीएफ के द्वारा ईशा अंबानी और आकाश अंबानी को जन्म दिया था। ईशा और आकाश अंबानी को जन्म देने के 3 साल बाद नीता अंबानी ने अनंत अंबानी को नैचुरल बर्थ दी थी।
इसे जरूर पढ़ें:इन 7 तस्वीरों में देखें नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच की बॉन्डिंग
एनिमल लवर
अनंत अंबानी एनिमल लवर हैं। यह बात वह खुद भी कबूल चुके हैं। रिलायंस ग्रुप के एक ईवेंट में उन्होंने यह बात कही थी कि सभी जानवरों से प्यार करना चाहिए और उनका ख्याल रखना चाहिए क्योंकि वह अपनी बात को किसी से भी मुंह से नहीं बोल सकते । वैसे अनंत अंबानी ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड राधिक मर्चेंट भी एनिमल लवर हैं। राधिका मर्चेंट को कुछ समय पहले अपने पेट के साथ पेट हॉस्पिटल मे देखा गया था। वह यहां पर अपने पेट का रूटीन चेकअप कराने आई थीं।फैमिली ट्रिप से लेकर बहन की शादी तक, देखिए राधिका मर्चेंट की कुछ अनदेखी तस्वीरें
बचपन की बातें
अनंत अंबानी जब स्कूल में पढ़ते थे तब की एक रोचक घटना नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में शेयर करते हुए बताया था कि वह कैसे एक दिन उनसे स्कूल की कैंटीन के लिए पैसे मांगने आए थे। नीता ने बताया था, '
बचपन से ही तेज हे दिमाग
रिलायंस ग्रुप के एक ईवेंट को कुछ सालों पहले शाहरुख होस्त कर रहे थे। तब उन्होंने अनंत अंबानी से जुड़ा बेहद रोच किस्सा सुनाया। शाहरुख ने बताया कि जब अनंत मात्र 6 साल के थे तो वह अपने दादा जी धीरूभाई अंबानी के साथ जूहू बीच पर घूमने आए थे। वहां उन्होंने 15 रुपए का गुब्बारा खरीदा। जब वह घर पहुंचे तो उन्हें लगा कि 2 रुपए का तो गुब्बारे का पैकेट आ जाता है और हवा तो फ्री की होती है तो क्यों न वह भी 2 रुपए का गुब्बारा 15 रुपए में बेचें। हालाकि, यह किस्सा काफी फनी था मगर, इससे एक बात तो जाहिर होती है कि अनंत बचपन से ही बिजनेस माइंडेड थे।Romantic Pictures: ये तस्वीरें हैं गवाह, एक दूसरे के लिए बने हैं राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी
108 किलो वजन किया था कम
वर्ष 2017 में अनंत अंबानी ने लगभग 108 किलो वजन कम किया था। उन्होंने साइकिलिंग, योगा और डेली 21 किलोमीटर वॉक करके इतना वजन कम किया था। अनंत डेली 7 घंटे वर्कआउट करते थे। इतना ही नहीं उन्हों अपनी डाइट को भी कंट्रोल किया था और वह डेली दिन में 6 बार थोड़ी-थोड़ी मील लेते थे। 18 महीनों में वह काफी पतले हो गए थे।ईशा अंबानी की शादी में डांस करने वाली और अनंत अंबानी का दिल चुराने वाली राधिका मर्चेंट कौन हैं, जानिए
अनंत अंबानी के बारे में पता चली ये बातें यूट्यूब पर मौजूद कुछ पुराने वीडियोज और नीता अंबानी द्वारा मीडिया को दिए पुराने इंटरव्यूज के आधार पर लिखी गई हैं। मगर, तस्वीरों में अनंत अंबानी को देख कर साफ पता चलता है कि वह बेहद सिंपल हैं और एक आज्ञाकारी पुत्र हैं। अनंत अंबानी के बारे में यही कहा जाता है कि वह अपने दादा धीरू भाई अंबानी की तरह सोचते हैं। तस्वीरों में उनकी जो जीवनशैली नजर आ रही हैं उससे लगता है कि जिसने भी यह बात कही हैं सही कही है।
Image Credit: Ambanifamily/instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों