हाल ही में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में राधिका मर्चेंट का ऑरेंज लहंगे वाला लुक वारयल हो गया था। राधिका मर्चेंट ने इस सेलेब्रिटी शादी में जमकर एंजॉय किया था और परिवार के लोगों के साथ डांस भी किया था।
कुछ समय पहले में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ग्रेंड शादी हुई थी, जिसमें लगभग 100 करोड़ का खर्च आया। अंबानी और पीरामल परिवार की इस यूनियन में बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियों और विदेशी मेहमानों ने रौनक बढ़ाई थी। हालांकि सेलेब्रिटी गेस्ट लिस्ट उनती बड़ी हाईलाइट नहीं है, जितनी कि वह डांस परफॉर्मेंस, जिससे अंबानी परिवार की राधिका मर्चेंट से रिलेशनशिप कन्फर्म हुई। ईशा की संगीत सेरेमनी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी। इसके फैमिली डांस वीडियो ने देशभर के लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
इस वीडियो में राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी, नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के साथ 'जब तक है जान' के टाइटल ट्रैक पर डांस करती हुई नजर आईं थीं।
अंबानी परिवार के साथ डांस करते हुए काफी लोगों को इस बात का हिंट मिल गया था कि राधिका मर्चेंट जल्द ही अंबानी परिवार का हिस्सा बनने वाली हैं। राधिका मर्चेंट ईशा की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थीं और उन्होंने शादी के सभी फंक्शन्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
Read more : ईशा अंबानी की शादी में करोड़ों खर्च, सिर्फ बियोंसे की फीस में हो जातीं निकयंका जैसी तीन शादियां
श्लोका की शादी में राधिका ने लगाए थे ठुमके
इस साल जून में जब श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई हुई, उस समय शाहरुख खान ने अनंत से पूछा था, 'क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है?', उस वक्त राधिका स्टेज पर अनंत के साथ ही खड़ी हुई थीं।' इस दौरान शाहरुख खान ने अनंत अंबानी का फोन भी चेक किया था ताकि उसमें राधिका का नंबर दिख जाए और उनकी रिलेशनशिप कन्फर्म हो जाए। शाहरुख खान दरअसल अनंत को छेड़ रहे थे और उनसे राधिका मर्चेंट का नाम उगलवाना चाहते थे। हालांकि अनंत ने राधिका का नाम नहीं लिया, लेकिन बातों-बातों में अनंत ने जाहिर कर दिया कि राधिका मर्चेंट उनके लिए काफी स्पेशल है। इसके बाद शाहरुख खान ने आकाश और श्लोका मेहता की सगाई में राधिका की डांस परफॉर्मेंस को 1 से 10 तक के स्केल पर नंबर भी देने के लिए कहा था, जिस पर अनंत का जवाब था '1 मिलियन...अनंत।' जाहिर है लंबे वक्त से राधिका अनंत के दिल में जगह बना चुकी थीं और इस पर सिर्फ औपचारिक मोहर लगनी बाकी थी।
और इन दिनों सोशल मीडिया में एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हरे रंग के ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। कौन हैं राधिका मर्चेंट और क्या करती हैं, यह हर कोई जानना चाहता है, आखिर देश और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का दिल चुराने वाली कोई खास ही होगी। तो आइए जान लेते हैं अनंत अंबानी के प्यार राधिका मर्चेंट के बारे में।
क्या करती हैं राधिका मर्चेंट?
राधिका मर्चेंट वीरेंन मर्चेंट की बेटी हैं, जो एंकर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका और अनंत लंबे वक्त से दोस्त हैं। इनकी दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। राधिका मर्चेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की पढ़ी हुई हैं। भारत वापस आने के बाद उन्होंने इस्प्रावा जॉइन किया। यह एक रियल एस्टेट फर्म है, जो फाइन टेस्ट वाले लोगों के लिए हॉलीडे होम बनाती है।
न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद उन्होंने इस्प्रावा टीम में बतौर सेल्स एक्जिक्यूटिव जॉइन किया। राधिका को ट्रैकिंग और स्वीमिंग बहुत पसंद है। कॉफी की वह दीवानी हैं। एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा, 'मैं चाहती थी कि मैं ऐसी कंपनी जॉइन करूं, जिसमें मैं रियल में कंट्रीब्यूशन कर सकूं।'
राधिका मर्चेंट अपने काम को लेकर खासी एक्साइटेंड हैं और वह लाइफ को फुली एंजॉय करने में यकीन रखती हैं। राधिका मर्चेंट के साथ नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की अंडरस्टैंडिंग भी काफी अच्छी है। हम उम्मीद करते हैं कि बड़े भाई आकाश अंबानी की श्लोका मेहता से शादी और छोटी बहन ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से होने के बाद जल्द ही हमें अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की खुशखबरी सुनाई दे।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।