इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि जूही चावला आज 51 साल की हो गई हैं। खुशमिजाज और पूरी तरह बिंदास जूही चावला बिल्कुल उसी तरह नजर आती हैं, जिस तरह वह बॉलीवुड में एक समय में अपने पीक पर थीं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर पूरी herzindagi टीम उन्हें बधाई दे रही है।
90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं, जिनमें कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के, इश्क, येस बॉस जैसी फिल्में शामिल हैं। जूही की प्यारी सी मुस्कान और उनकी दिल छू लेने वाली अदाकारी दर्शकों के दिल में उतर जाती थी। बिजनेसमैन जे मेहता से शादी करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में चुनिंदा रोल किए। हालांकि कमर्शियल सक्सेस जूही के लिए कभी प्रायोरिटी नहीं रही, लेकिन फिर भी झनकार बीट्स, माई ब्रदर निखिल, तीन दीवारें और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों में उन्हें अपने अभिनय के लिए काफी सराहा गया। आज उनकी जिंदगी के सबसे स्पेशल दिन पर हम बात करेंगे जूही चावली की ऐसी चीजों के बारे में, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए-
1984 में बनीं मिस इंडिया
जूही चावला साल 1984 में मिस इंडिया बनी थीं और उन्हें मिस इंडिया का ताज बॉलीवुड की सदाबहार और सबसे चर्चित एक्ट्रेस रेखा ने पहनाया था। 1984 में ही उन्हें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड भी मिला था, हालांकि वह मेन टाइटल जीतने से चूक गई थीं।
कयामत से कयामत तक नहीं थी पहली फिल्म
ज्यादातर महिलाएं सोचती हैं कि जूही चावला की पहली फिल्म कयामत से कयामत तक थी, लेकिन ऐसा नहीं है। जूही ने इससे पहले दो फिल्में की थीं। उनकी पहली फिल्म थी 1986 में आई सल्तनत और दूसरी फिल्म थी कन्नड़ की प्रेमाकोला, जो एक बड़ी हिट थी। कयामत से कयामत तक आमिर की भी पहली फिल्म नहीं थी, उनका डेब्यू फिल्म होली से हुआ था।
Read more :ये 7 एक्ट्रेसेस केवल एक्टिंग में ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी कमा रहीं हैं नाम और शोहरत
सलमान खान के साथ नहीं बनी बात
जूही चावला 90 के दशक की सबसे हिट हिरोइन थीं और उन्होंने आमिर खान, शाहरुख खान, सनी देओल, अजय देवगन, ऋषि कपूर जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन एक एक्टर के साथ उन्होंने कभी रोमांस नहीं किया और ये थे सलमान खान। जूही ने इस बारे में कॉफी विद करण में बताया, 'कई बार हम मिले, लेकिन सलमान हम अजनबी ही रहे। कई बार ऐसा भी हुआ कि मुझे समझ ही नहीं आया कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने कभी साथ काम नहीं किया था। हालांकि जूही ने दीवाना मस्ताना में कैमियो किया था और सलाम-ए-इश्क में भी दोनों साथ नजर आए थे, लेकिन फिर भी दोनों में कभी बात बन नहीं पाई। सलमान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने जूही चावला के पापा से उनका हाथ मांगा था, लेकिन उनके पापा ने सलमान को भाव नहीं दिया, हालांकि सलमान खान ने यह बात पूरी तरह से मजाकिया अंदाज में कही थी।
आमिर खान के साथ हो गई थी अनबन
आमिर खान और जूही चावला 90 के दशक के सबसे चहेते कपल थे, कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के और इश्क में दोनों को काफी अप्रीशिएट किया गया, लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि दोनों में चार-पांच साल तक बात नहीं हुई थी। दरअसल आमिर और अजय देवगन ने जूही के साथ शरारत की थी और उस पर जूही काफी ज्यादा बुरा मान गई थीं। आमिर को समझ नहीं आया कि वह कैसे रिएक्ट करें और इसके बाद दोनों के बीच बात काफी बढ़ गई। हालांकि बाद में यह मामला शांत हो गया।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों