बच्चों को नए साल पर खुश करने के लिए दें ये अमेजिंग गिफ्ट आइटम्स

अगर आप अपने बच्चे को नए साल पर कुछ बेहतरीन गिफ्ट करना चाहती हैं तो आपको हम कुछ बहुत अमेजिंग गिफ्ट आइटम्स के बारे में इस लेख में बताएंगे। 

 
new year gifts for kids hindi

नया साल जल्द आने वाला है और नए साल के मौके पर अगर आप अपने बच्चे को कोई गिफ्ट देना चाहती हैं लेकिन बहुत ज्यादा कंफ्यूज हैं तो हम आपको इस लेख में कई सारे शानदार आईडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके बच्चा नए साल पर बहुत अधिक खुश हो जाएगा और इन गिफ्ट आइटम्स को यूज भी कर पाएगा। तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से गिफ्ट आप इस बार अपने बच्चे को नए साल पर दे सकती हैं।

1)कैमरा डिजाइन साइड टेबल लैंप

table lamp

आप एक कैमरा डिजाइन साइड टेबल लैंप अपने बच्चे को गिफ्ट कर सकती हैं। इस टेबल लैंप में चार फीचर्स एक साथ मिल जाएंगे। यह लैंप आपका बच्चा पेंसिल शार्पनर के लिए भी यूज कर सकता है। इसके साथ-साथ पेन स्टैंड और नाइट लैंप के लिए भी इस साइड टेबल लैंप को यूज कर सकता है। यह एक शानदार गिफ्ट आइटम है क्योंकि आपका बच्चा इससे कई सारी चीजें कर सकता है और वह पढ़ाई भी इस लैंप में कर सकता है। इसके अलावा अगर आप उसे यह गिफ्ट देती हैं तो उसे यह गिफ्ट बहुत अमेजिंग लग सकता है। आपको बता दें कि इसमें पावर केबल का भी फीचर है जिससे आप लैंप को आसानी से चार्ज कर सकती हैं। आप इस लैंप को अमेजॉन से खरीद सकती हैं।

2)मिनी लैपटॉप करें गिफ्ट

laptop for kids

आप अपने बच्चे को मिनी लैपटॉप गिफ्ट कर सकती हैं। यह लैपटॉप बच्चों के लिए डिजाइन किया जाता है और इसमें आपका बच्चा इंग्लिश के अक्षरों को पहचानना सीखेगा। इसमें कई सारी लर्निंग गेम भी हैं जो आपके बच्चे को खेलने में मजा आएगी और इससे उसे पढ़ाई करने में भी इंटरेस्ट आएगा।(500 रुपये में खरीदें अपने मम्मी-पापा के लिए ये बेहतरीन गिफ्ट्स, न्यू ईयर बन जाएगा स्पेशल) इसमें गणित से जुड़े हुए छोटे-छोटे प्रश्न भी होते हैं। इससे आपका बच्चा गणित भी सीखेगा।

इसमें कई सारे गाने भी सेव होते हैं और गेम्स भी हैं जैसे मैच द पेयर, कैच फॉलिंग आइट्म आदि। यह लैपटॉप बहुत सुंदर तरह से डिजाइन किया गया है। इसे अपने बच्चे को गिफ्ट करने के लिए आप अमेजॉन से इसे मंगा सकती हैं।

3)मिनी फुटबॉल स्टेडियम

mini football game

अपने बच्चे को आप मिनी फुटबॉल स्टेडियम गिफ्ट कर सकती हैं। यह गिफ्ट आपके बच्चे को बहुत खास लगेगा क्योंकि इसे वह खुद से डिजाइन करके सेट कर सकता है और फिर इसमें लगी हुई स्प्रिंग की मदद से अपने दोस्तों या भाई बहनों के साथ मिलकर इस गेम को खेल सकता है। यह एक तरह का इंडोर गेम है और इस गेम को खेलने में आपके बच्चे को बहुत मजा भी आएगा।

इसे भी पढ़ें:इन 4 गिफ्ट आइडियाज से आपके बच्चे का बर्थडे बन जाएगा स्पेशल

4)मिनी टेंट हाउस करें गिफ्ट

mini tent house

अगर आपका बच्चा अपने खिलौने और चीजों को इधर-उधर फेंकता है तो यह गिफ्ट आपकी इस परेशानी को खत्म कर सकता है। यह टेंट हाउस आप अपने बच्चे को नए साल पर गिफ्ट कर सकती हैं और इस टेंट हाउस में एलईडी लाइट भी लगी होती है।(न्यू ईयर पर अपनों को इस बार गिफ्ट करें ये शानदार फोन)

इसमें आपका बच्चा आराम से अपने सामान को रख सकता है और कई सारे गेम्स भी इसके अंदर बैठ के खेल पाएगा। यह टेंट हाउस आप अमेजॉन से खरीद सकती हैं। इसमें आपको कई सारे रंग और डिजाइन मिल जाएंगे। इसके अलावा आपके बच्चे को जो भी कार्टून सबसे अधिक पसंद है उस कार्टून प्रिंट का भी आप उसे टेंट हाउस गिफ्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:त्यौहार में ऑफिस की महिलाओं को देना है गिफ्ट तो खरीदें ये खास तोहफा

तो ये थे वो सभी गिफ्ट आइडिया जो आप अपने बच्चे को नए साल पर दे सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP