अगर आप भी फर्जी कॉल और मैसेज से परेशान हैं तो आपके लिए हम एक राहत भरी खबर लेकर आए है। अब आपको हमेशा के लिए फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा मिलने वाला है। ऐसा हम नहीं बल्कि सरकार का कहना है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने ऐसा नियम लेकर आ रही हैं जिसके तहत अब आपको फर्जी कॉल और मैसेज नहीं आएंगे।
दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया TRAI आज से कंपनियों के लिए नए नियम लागू कर रहा है। इस नियम के तहत स्पैम कॉल और एसएमएस पर रोक लगाई जाएगी। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI स्पैम फिल्टर शामिल करने का निर्देश दिया है। इसके जरिये स्पैम कॉल और फर्जी एसएमएस की पहचान करके उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।
1 मई यानी कल से ये नियम शुरू हो गए हैं। इस नए नियम का निशाना फर्जी और स्पैम कॉल करने वाले यूजर होंगे। इस नियम के तहत लोगों को काफी आराम मिलने वाला है। जिससे देश के लाखों लोगों को स्पैम कॉल और मैसेज से राहत मिलने की संभावना है।
इसे जरूर पढ़ें:ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के बाद सबसे पहले करें ये काम
हम सभी इन दिनों फेक कॉल और मैसेज से परेशान है। ऐसे में फेक और प्रमोशन कॉल्स से बचने में ट्राई का एआई मदद करेगा। टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे जल्द ही AI फिल्टर सेवा शुरू करेंगी। ट्राई ने घोषणा करते हुए कहा कि यह सुविधा आज से ही शुरू हो जाएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: FREEPIK
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।