नीतू कपूर और ऋषि कपूर एक जमाने में हिट जोड़ी हुआ करते थे। दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते थे। दोनों शादी के पहले काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। वहीं नीतू कपूर शादी के बाद भी यह जानती थी कि ऋषि कपूर का अफेयर कई दूसरी लड़कियों के साथ हैं। ऐसे में एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेत्री ने ऋषि कपूर से जुड़ी कई चीजों को लेकर खुलासा किया हैं।
नीतू कपूर का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
नीतू कपूर के इंटरव्यू का एक पुराना पेपर कटिंग जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर की फिल्म और अफेयर्सके बारे मेंबात की थी वह एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है। इस लेख में, अभिनेत्री का दावा है कि ऋषि कपूर चुलबुले हैं वही अभिनेत्री यह भी कहती हैं कि- 'मैंने उन्हें सैकड़ों बार दूसरी लड़कियों के साथ पकड़ा है लेकिन मुझे पता है कि वे सिर्फ वन नाइट स्टैंड हैं। दो साल पहले मैं उनके इन बातों पर उनसे काफी ज्यादा झगड़ती थी लेकिन मुझे पता है वह खुद अपनी इस आदत को छोड़ देगें'।
ऋषि कपूर को लेकर नीतू कपूर ने किया खुलासा
उन्होंने आगे कहा, 'हम एक-दूसरे को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हो गए हैं। मुझे पता है कि उसका परिवार पहले आता है, तो मैं उसकी मक्खियों के बारे में क्यों चिंता करूं। वे सिर्फ कल्पनाएं कर रहे हैं। वह मुझ पर बहुत निर्भर है, वह मुझे कभी नहीं छोड़ेगा। मुझे लगता है कि पुरुषों को एक निश्चित मात्रा में स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। ये स्वभाव से चुलबुले होते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी आकर उन्हें बांध लेगा'।
इसे जरूर पढ़ें-वो कौन-सी फिल्म थी जिसके रिलीज होने के बाद ऋषि कपूर हो गए थे डिप्रेस्ड
ऋषि कपूर ने नीतू कपूर को लेकर क्या कहा
ऋषि कपूर ने भी नीतू को लेकर खुद खुलासा किया था कि नीतू कपूर को एकमात्र अभिनेत्री से खतरा महसूस हुआ तो वह डिंपल कपाड़िया ही थी। उन्होंने कहा था, 'जब मैं और डिंपल एक साथ काम करते थे, तो उस दौरान नीतू को थोड़ा अजीब लगता था लेकिन हमारे मन में ऐसा कुछ भी नहीं था। हम केवल एक साथ काम किया करते थे। इससे ज्यादा हमारा कोई रिश्ता नहीं था। बाद में नीतू भी यह बात समझ गई थी।
इसे जरूर पढ़ें-रोमांटिक हीरो से लेकर कंट्रोवर्सीज और कैंसर से जूझने तक, ऐसा रहा ऋषि कपूर की जिंदगी का सफर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों