सुनिए जरा! मत करिए पैसे खर्च...नीम और नींबू की पत्तियों के ये 5 हैक्स करेंगे घर के छोटे-मोटे कामों की छुट्टी

क्या आपको पता है कि आप नीम और नींबू की पत्ती की मदद से घर के कई कामों को आसान बना सकती हैं। अगर नहीं, तो नीचे लेख में पढ़िए कैसे इन दो पत्तियों की मदद से आप घर ही नहीं बगीचे के पौधे को हरा-भरा रख सकती हैं।
neem and nimbu leaves tricks

Neem And Nimbu Leaves Tricks:भागदौड़ भरी जिंदगी हम सभी के रोजाना काम बहुत ही जल्दबाजी में होते हैं। यहां तक कि साफ-सफाई में ज्यादा मेहनत न करना पड़े, इसके लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले केमिकल क्लीनर स्प्रे और फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं। कहने को तो ये जमीन, कपड़े या कमरे से आ रही बदबू को आसानी से खत्म कर देते हैं। लेकिन इन्हें खरीदने का खर्च कई बार हमारी जेब पर भारी पड़ जाता है। वर्तमान में हर छोटी-मोटी चीज के लिए बाजार में महंगे प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं। चाहे वो सफाई का मामला हो या फिर घर में किसी परेशानी से निपटने का। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बगीचे में कई ऐसे पौधे हैं, जिनकी पत्तियां आपके काम को आसान बना सकती हैं। यह बात भले ही आपको पढ़ने या सुनने में अजीब लग सकती हैं। लेकिन आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है।

गार्डन में लगे नीम और नींबू की पत्तियों के हम सभी ने तमाम फायदे अपनी दादी-मम्मी या नानी के मुंह से सुना है। लेकिन आपको बता दें कि इन्हें पीसकर या पाउडर बनाकर घर के कई छोटे-मोटे काम को आसान बना सकती हैं।

नीम और नींबू की पत्तियों में क्या पाया जाता है?

Neem and lemon leaves

नीम की पत्तियों में मुख्य रूप से एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। साथ ही इनमें कई यौगिक जैसे फ्लेवोनोइड्स, ग्लायकोसाइड्स और टेरपेनोइड्स मौजूद होते हैं। वहीं नींबू की पत्तियों में विटामिन सी, साइट्रिक एसिड, विटामिन बी1, आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती है। इन दोनों पत्तियों के ये गुण उन्हें घर के कामों और स्वास्थ्य दोनों के लिए बेहद उपयोगी बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें-घर की बालकनी में बार-बार छत्ता बना लेती हैं मधुमक्खियां? भगाने में काम आएंगे ये 5 घरेलू उपाय

नीम और नींबू की पत्तियां घर के किन कामों को बना सकती हैं आसान

नीम और नींबू की पत्तियां में मौजूद गुण आपके घर को साफ रखने के साथ ही बच्चों को बीमारियों से बचाने का काम करते हैं। इसके अलावा इन पत्तियों को पीसकर अपने बगिया के पौधों को हरा-भरा रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानिए कैसे करें इस्तेमाल

प्राकृतिक कीटनाशक की तरह इस्तेमाल

DIY pest control solutions

नीम की पत्तियों की तेज गंध और कड़वाहट चींटियों, मच्छरों और अन्य छोटे कीटों को दूर भगाने में मदद करती है। आप नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर धुआं कर सकते हैं। इसके अलावा इन पत्तियों को बारिश या मानसून के मौसम में दरवाजे पर तोरण की तरह बांध सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपके कमरे में मच्छर ज्यादा हो गए हैं, तो नीम और नींबू की पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को छानकर बोतल में पानी के साथ मिक्स करें। तैयार घोल को अब पूरे घर में छिड़कें।

फर्श को साफ करने के लिए करें इस्तेमाल

Herbal home remedies

फर्श को कीटाणुमुक्त बनाने के लिए हम सभी बाजार से केमिकल क्लीनर लेकर आते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इन दोनों पत्तियों को पीसकर इसका पाउडर बनाएं। अब इस पाउडर को पोंछा लगाने वाले पानी में डालकर फर्श को साफ करें। नींबू और नीम की पत्तियों में मौजूद साइट्रिक एसिड और एंटिबैक्टीरिया गुण इसे एक प्राकृतिक क्लीनर बनाता है। इसके अलावा इन दोनों पत्तियों को पानी में उबालकर इसे छानें। अब इस पानी से किचन, बेडरूम, लिविंग रूम और बाथरूम की सफाई करें।

बदबू दूर करने में आ सकता है काम

फ्रिज या कूड़ेदान से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए अगर आप बाजार से केमिकल स्प्रे लेकर आती है। बता दें कि इन दोनों पत्तियों को कूड़ादान धुलने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इनकी ताजा और तेज खुशबू बदबू को सोख लेती है। साथ ही नीम की पत्तियां इसमें मौजूद हवा को शुद्ध करने में मदद करती हैं।

कपड़ों को कीटों से बचाना

Neem leaves for insect repellent

अगर नमी के कारण अलमारी में बार-बार कीड़े पहुंच जाते हैं। ऐसे में आप इन पत्तियों से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए पत्तियों को सबसे पहले सुखा लें। अब इन्हें पेपर या पॉलीथीन में बांधकर कपड़ों के बीच में रखें। नीम की सूखी पत्तियां रखने से कपड़ों को कीड़ों और सिल्वरफिश से बचाया जा सकता है।

बगीचे में कीटनाशक दवा की तरह करें इस्तेमाल

बाजार से केमिकल पेस्टिसाइड खरीदने के बजाय नीम की पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को छानकर बराबर मात्रा में पानी मिलाकर बोतल में भरकर स्प्रे करें। इससे पौधों के आस-पास चींटियो और छोटे-मोटे सभी कीड़े दूर रहेंगे।

इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में पेड़-पौधों पर दीमक ने बसा लिया है घर? इस 1 सफेद चीज का करें छिड़काव...होगा सफाया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP