पहले जहां केवल गांवों या ज्यादा जगह होने पर लोग सब्जी की खेती करना पसंद करते थे। लेकिन वर्तमान में आमतौर लोग अपने घर के छत, गार्डन एरिया या बालकनी में छोटी क्यारी बनाकर सब्जियां उगा रहे हैं। हालांकि इसके लिए बस देखभाल के दौरान कुछ खास बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है। सब्जियों की बेहतर ग्रोथ के लिए सीजनल प्लांट लगाना बहुत जरूरी होता है। अगर आपने गर्मी से लेकर बरसात के मौसम में उगने वाली भिंडी की गार्डनिंग कर रखी है। सही देखरेख और समय-समय पर खाद पानी देने के बाद भी आपके हिसाब से परिणाम नहीं आ रहा है। कहने को पौधे पर भिंडियां तो आ रही है। लेकिन वह भी एकदम छोटी और बौनी-बौनी।
अब ऐसे में इसकी ग्रोथ को सही करने के लिए ज्यादातर लोग नर्सरी से कारगर दवा या खाद खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप घर में रखे 2 चीजों से इसे बेहतर बना सकती हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि वह दो चीज कौन सी हैं, जिससे बौनी-बौनी भिंडी की ग्रोथ सही कर सकती हैं।
बौनी भिंडी की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?
अगर आप अपने बगीचे में लगे भिंडी के पौधे पर भर-भरकर सब्जी पाना चाहती हैं, तो इसके लिए खाद के सही मिश्रण और पोषक तत्वों की जरूरत होती है। बता दें कि भिंडियों के बौने रहने का मुख्य कारण मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होती है। पौधों को स्वस्थ विकास और अच्छी फलने-फूलने के लिए संतुलित पोषण की आवश्यकता होती है। यदि आपकी मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम या अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं, तो पौधे अपनी पूरी क्षमता से बढ़ नहीं पाते।
मसूर दाल और सरसों खली के घोल का करें इस्तेमाल
भिंडी के बौने फल को रोकने के लिए आप किचन में रखी मसूर दाल और सरसों की खली का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले इन दोनों चीजों का पाउडर तैयार कर लें। अब इन्हें बराबर मात्रा में मिलाकर मिट्टी में मिक्स करें और पानी का छिड़काव करें। आप इस खाद का इस्तेमाल हर 15-20 दिनों में एक बार कर सकते हैं। इसे बहुत अधिक मात्रा में या बहुत बार उपयोग न करें, क्योंकि अत्यधिक नाइट्रोजन पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है।
दूसरा घोल
भिंडी के पौधे में फल की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप आप मसूर की दाल को भिगोकर उसके पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही एक कटोरे में सरसों की खली को डालकर रख दें। 2 घंटे के बाद सरसों की खली वाले पानी को छानकर उसमें दाल वाला पानी मिक्स करें। अब इस घोल को गमले में डालें। जैसा कि ऊपर बताया है कि इसका इस्तेमाल अधिक मात्रा में न करें।
इसे भी पढ़ें-भिंडी के पौधे में नहीं आ रही एक भी कली, इस सस्ती-सी चीज का डालें घोल...तेजी से बढ़ सकती है ग्रोथ
इसआर्टिकलके बारे में अपनी राय भी आप हमेंकमेंटबॉक्समें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिन्दगीके साथ।
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों