साउथ सिनेमा के दिग्गज स्टार नंदमुरी बालकृष्ण, एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों से घिर गए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो यूजर्स का ध्यान खींच रहा है। साउथ के सुपर स्टार विश्वाक सेन की अपकमिंग फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के प्री-इवेंट में फिल्म के कास्टिंग के साथ शामिल हुए थे। शो में स्टेज पर जाने के बाद सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण ने स्टेज पर मौजूद अभिनेत्री अंजली के साथ ऐसा बर्ताव किया है, जिसे देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेत्री के साथ ऐसा बर्ताव देख फैंस और यूजर्स स्टार से काफी ज्यादा नाराज हैं।
इवेंट में क्या हुआ?
जल्द ही विश्वाक सेन की फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज होने से पहले एक प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया था। इस इवेंट में चीफ गेस्ट के रूप में दिग्गज स्टार नंदमुरी बालकृष्ण पहुंचे थे। इस प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। फिल्म क्रिटिक क्रिस्टोफर कनगराज ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि स्टेज पर गैंग्स ऑफ गोदावरी की पूरी स्टार कास्ट खड़ी हुई थी। जिसके बाद नंदमुरी भी उन्हें ज्वाइन करने के लिए स्टेज पर जाते है। नंदमुरी जैसे ही पोज देने के लिए स्टेज पर जाते हैं, वह फिल्म की स्टार अंजली को धक्का देते हैं, जिसके बाद अंजलि के बाजू में खड़ी को स्टार उन्हें गिरने से बचाती हैं । यह पल हैरान कर देने वाला था, जिसे देख हर कोई पहले हैरान हो जाता है। लेकिन अंजलि और बाकी पीछे खड़ी टीम नंदमुरी की इस हरकत को देख हंसने लगती है।
एक्ट्रेस का क्या रिएक्शन रहा?
Disgrace to Tollywood Industry ! pic.twitter.com/6nx6fkClVx
— Let's X OTT GLOBAL (@LetsXOtt) May 29, 2024
क्या एक्टर के धक्का मारने के बाद एक्ट्रेस सच में हंसने लगती हैं या बात को बढ़ने से रोकने के लिए रिएक्ट करने के बजाए ठहाके मार के हंसने लगती है। एक्ट्रेस के अलावा स्टेज पर खड़े फिल्म की टीम और को स्टार भी हंसने लगते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सुपर स्टार नंदमुरी बालकृष्ण का अंजली के साथ ये बर्ताव कितना सही है।
किसी सुपरस्टार का फीमेल को स्टार के साथ ऐसा बर्ताव सही या गलत?
किसी सुपरस्टार के अलावा साधारण आदमी की भी बात करें तो वह महिला तो क्या, किसी भी को-वर्कर या सब ऑर्डिनेट के साथ ऐसी बदसलूकी नहीं कर सकते हैं। वहीं अगर बात किसी बड़े सुपरस्टार की हो रही है, तो वह बहुत सम्मानीय व्यक्ति हैं, उनका किसी को-वर्कर के साथ ऐसा बर्ताव करना बिल्कुल भी शोभनीय नहीं है। आप चाहे कितनी भी बड़ी पोस्ट या पोजिशन पर हो, आप कितने भी नामी और पैसे वाले क्यों न हो, आप किसी भी इंसान के साथ बदसलूखी नहीं कर सकते हैं। वहीं अगर महिला कि बात हो रही है, तो सालों से हमें यह सिखाया गया है कि कोई भी महिला से बात और बर्ताव करने का क्या तहजीब और तमीज होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: रिवाज जो महिलाओं के लिए किसी बोझ से कम नहीं...
यदि आप साउथ सिनेमाके इतने बड़े सुपरस्टार हैं और आपने साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनियाभर में अपने काम की वजह से नाम बनाया है, तो आपको अपने को स्टार को भरी महफिल में धक्का देने का अधिकार नहीं है। यदि आप ऐसी हरकत मजाक में भी कर रहे हैं, तो यह उचित नहीं है। महिला चाहे कोई भी हो उसके साथ आपको तमीज और तहजीब से पेश आना चाहिए। किसी का अपमान करके, किसी को छोटा दिखाकर या किसी के लिए डिसरेस्पेक्ट करके आप महान नहीं बन सकते। लोगों के साथ आपका बर्ताव और बातचीत करने का तरीका आपके व्यक्तित्व के बारे में बताता है।
इंडस्ट्री में ऐसे कई चेहरे हैं, जो महिलाओं के साथ अपने अच्छे बर्ताव और उनके सम्मान के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि इंडस्ट्री में शाहरुख खान से बेहतरीन उदाहरण कोई और हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा इंडस्ट्री, सभी जगह हर कोई शाहरुख खान के तहजीब और तमीज की बात करता है। शाहरुख खान के साथ काम करने वाली सभी फीमेल को-स्टार शाहरुख खान की तारीफ करती हैं, कि वह किसी भी महिला के साथ कैसे पेश आते हैं। को-स्टार्स इंटरव्यू में अक्सर शाहरुख खान की तारीफ करती हैं, जिसमें वे बताती हैं कि शाहरुख खान कैसे किसी जूनियर से लेकर सीनियर फीमेल टीम मेट के साथ पेश आते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: X ScreenShot
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों