Hanu-Man OTT Release Date:ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में फिल्मों का क्रेज बखूबी देखा जा सकता है। आज के समय लोग थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म के स्ट्रीम होने का इंतजार करते है। साउथ एक्टर तेज सज्जा स्टारर की फिल्म 'हनुमान' मकर संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। लोगों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया। कहानी के साथ फिल्म में इस्तेमाल हुए वीएफएक्स की तारीफ चारो-तरफ हो रही है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आपको बता दें कि बहुत जल्द ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाली है।
जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'हनुमान'
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हनुमान' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। अंजनादारी काल्पनिक गांव पर बनी यह फिल्म एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान हनुमान का भक्त है। उसे हनुमान जी की शक्ति प्राप्त है। हनुमान फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी कंपनी ने खरीद लिया है। 'हनुमान' जी-5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बवाल मचाने आ रही है।
इसे भी पढ़ें-XXX: Return of Xander Cage दीपिका पादुकोण के लिए साबित हुई थी लकी, बॉलीवुड फिल्मों के लिए बढ़ा दी थी फीस
कब रिलीज होगी 'हनुमान'
मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब आएगी इसको लेकर काफी संस्पेश बना हुआ था। लेकिन आपको अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है यह फिल्म अगले महीने यानी मार्च में स्ट्रीम होने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म 2 मार्च को जी-5 पर रिलीज होगी।
'हनुमान' फिल्म के किरदार
प्रशांत वर्मा की फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय शेट्टी जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है। (इन बिहारी कलाकारों ने मचाया फिल्म जगत में बवाल)
'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल
तेज सज्जा की 'हनुमान', महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और 'कैप्टन मिलर' फिल्म एक साथ थिएटर पर रिलीज हुई। इसके बावजूद तेज सज्जा की फिल्म ने सबको पीछे छोड़ते हुए अच्छी कमाई की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
इसे भी पढ़ें-जानवरों से है खूब लगाव तो ये 5 सुपरहिट फिल्में जरूर देखें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- IMBD
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों