herzindagi
nagpanchami upay

नाग पंचमी के दिन न करें ये काम, हो सकता है नुकसान

सनातन धर्म में नाग पंचमी का बहुत ही विशेष महत्व होता है। ये हर बार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार दिनांक 21 अगस्त को नाग पंचमी मनाई जाएगी। इस दिन नागदेव की पूजा करने का विधि-विधान है। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2023-08-21, 09:37 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार नाग पंचमी का त्योहार दिनांक 21 अगस्त दिन सोमवार को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाएगा। इस दिन नागदेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। वहीं नागदेव जहां भगवान शिव के गले में हार के स्वरूप सज्ज रहते हैं, ठीक वैसे ही भगवान विष्णु की शैय्या भी हैं। नागदेव का लोकजीवन कल्याण में विशेष योगदान है। इसलिए इनकी पूजा खासतौर से की जाती है। बता दें, सावन माह के अराध्य भगवान शिव माने जाते हैं।

इस माह में बारिश बहुत होती है। जिसमें भूतल पर नाग आ जाते हैं। वह किसी के अहित का कारण न बनें। इसलिए नागदेव को प्रसन्न करने के लिए खास नागपंचमी के दिन पूजा-अर्चनी की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि राहु-केतु के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए नागदेवता की पूजा की जाती है। इसी के साथ व्यक्ति को कालसर्प दोष से भी छुटकारा मिल जाता है।

अब ऐसे में नाग पंचमी के दिन कुछ ऐसे काम जिसे करने की मनाही है। तो आइए जानते हैं, ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं कि नागपंचमी के दिन कौन से ऐसे काम जो गलती से भी नहीं करना चाहिए।

नागपंचमी के दिन किसी भी सांप को हानि न पहुंचाएं

nagpanchami

नागपंचमी के दिन नागदेवता की विशेष पूजा-अर्चना करें और किसी भी सांप को कोई कष्ट न पहुंचाएं। ध्यान रखें, कि किसी भी सांप को कोई पीड़ा न पहुंचे।

इसे जरूर पढ़ें - Nag Panchami Kab Hai 2023: कब है नाग पंचमी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सावन में नागों की पूजा का महत्व 

नागपंचमी के दिन जीवित सांप को दूध पिलाने से बचें, लग सकता है पाप 

ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन किसी भी जीवित सांप को दूध नहीं पिलाना चाहिए और न ही जीवित सांप की पूजा करनी चाहिए। इससे पाप लग सकता है। इस दिन आप नाग देवता की प्रतिमा की पूजा कर सकते हैं और दूध से अभिषेक (अभिषेक करने के नियम) कर सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

नागपंचमी के दिन नुकीली और धारदार वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए

shivling

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी (नागपंचमी पर करें ये उपाय) के दिन गलती से भी धारदार जैसे कि सुई, चाकू का उपयोग न करें और इस दिन लोहे की कढ़ाई और तवा में भोजन न पकाएं। इससे नाग देवता को कष्ट पहुंच सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें - Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर करें ये उपाय, काल सर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

नागपंचमी के दिन तांबे के लोटे से शिवलिंग पर दूध न चढ़ाएं

नागपंचमी के दिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से अभिषेक न करें। इस दिन पीतल के लोटे स दूध चढ़ाएं। 

नागपंचमी के दिन भूमि की खुदाई करने से बचें

नागपंचमी के दिन ऐसा माना जाता है कि जमीन की खुदाई नहीं करनी चाहिए। क्योंकि सापों का बिल हो सकता है और उन्हें हानि हो सकता है।

 

अगर आप नागपंचमी के दिन नागदेव की पूजा कर रहे हैं, तो यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।