herzindagi
dream job myths m

ड्रीम जॉब को लेकर मन में होते हैं कई मिथ्स, आज ही इन पर भरोसा करना छोड़ें

ड्रीम जॉब को लेकर लोग अपने मन में कई तरह के भ्रम पाले रखते हैं। जानिए इसके बारे में।
Editorial
Updated:- 2020-01-08, 12:50 IST

बचपन से ही हम सभी अपने करियर को लेकर काफी कुछ सोचने लग जाते हैं। आपसे भी कई बार पूछा गया होगा कि बेटा, आप बड़े होकर क्या बनना चाहोगे। इस तरह के सवाल का हम सभी एक नहीं, कई बार सामना करते हैं। जिसके कारण बचपन से ही कोई विशेष कार्यक्षेत्र या जॉब हमारी ड्रीम जॉब बन जाती है और हम बड़े होकर उस क्षेत्र में काम करने का सपना देखते हैं। हालांकि बचपन में हमें किसी भी क्षेत्र की बारीकियों के बारे में पता नहीं होता, किसी जानकार या प्रसिद्ध व्यक्ति से प्रभावित होकर ही हम यह फैसला लेते हैं और शायद यकी कारण होता है कि ड्रीम जॉब को लेकर हमारे मन में कई तरह की अवधारणाएं व भ्रम पैदा हो जाते हैं।

लेकिन जब हम वास्तव में जॉब करते हैं तो हमें सच्चाईयों का पता चलता है और कई बार बेहद निराशा भी होती है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन कोई भी ड्रीम जॉब हमारी उस सोच को पूरा नहीं करती, जिसे हम बचपन से मानते हैं।

इसे भी पढ़े- सोशल मीडिया पर बिताती हैं ज्यादा समय तो डिजिटल मार्केटिंग में निखर सकता है आपका करियर

तो चलिए आज हम आपको ड्रीम जॉब को लेकर उन सभी मिथ्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे अब तक आप सच मानती आई हैं-

काम नहीं होता काम

dream job myths to burst

हम सभी सोचते हैं कि जब हम ड्रीम जॉब करते हैं तो काम वास्तव में काम नहीं होता, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता। भले ही आप अपने काम को कितना भी प्यार करते हों, लेकिन आपको काम को सीरियसली लेते हुए बेहद प्रोफेशनली करना होता है। अगर आपको लिखना पसंद है तो आप राइटर बन सकती हैं। अगर आपको कुकिंग पसंद है तो आप खुद का रेस्त्रां खोल सकती हैं या टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं।

 

आप चाहे कोई भी काम करें, लेकिन आपको डेडलाइन पर काम करना होता है। कॉम्पीटिशन के युग में बेहतर परफार्म करने का प्रेशर हर फील्ड में होता ही है। इसलिए अगर आप यह सोचती हैं कि ड्रीम जॉब में आपके लिए कुछ काम नहीं होगा, तो आप गलत हैं।

यह विडियो भी देखें

बदलाव नहीं

dream job myths to burst ()

यह भी एक मिथ है, जो हम सभी के मन होता है। हमें लगता है कि अगर हमें ड्रीम जॉब मिल गई तो हम सक्सेस की नई उंचाईयां छू लेंगे और उसमें कभी कुछ नहीं बदलेगा। लेकिन ऐसा नहीं है। उदाहरण के लिए, यदि आपका ड्रीम जॉब डॉक्टर बनना है और लोगों का इलाज करना है तो यह सिक्के का केवल एक ही पहलू है। जब आप डॉक्टर बन जाती हैं तो आप किस हॉस्पिटल में काम कर रही हैं, वहां पर को-वर्कर कैसे हैं या फिर आपको अपने काम के साथ किस तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़़ता है।

 

यह सभी बातें भी मायने रखती हैं। हो सकता है कि आप अपने डॉक्टर बन जाएं और एक बड़े हॉस्पिटल में आप जॉब भी करें, लेकिन वहां के चैलेंजेस को आप मैनेज ना कर पाएं और आपको अपनी जॉब बदलनी पड़े। या फिर समय के साथ आपकी प्राथमिकता बदल जाएं। आप हॉस्पिटल में जॉब करने की जगह खुद का क्लीनिक खोलना चाहें। इसलिए यह सोचना कि ड्रीम जॉब में कभी कोई बदलाव नहीं होगा, गलत है।

मिलेगी सिर्फ खुशी

dream job myths to burst ()

यह भी एक मिथ है, जो हर किसी के मन में होता है। लोग सोचते हैं कि जब आपको ड्रीम जॉब मिलेगी, तो आप सिर्फ खुश रहेंगे। आपको क्या और कितनी सैलरी मिलती है, यह मायने नहीं रखता क्योंकि आप अपनी पसंद की जॉब कर रही हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।

इसे भी पढ़े- यह हेयरस्टाइल जॉब इंटरव्यू के लिए हैं एकदम परफेक्ट, आप भी करें ट्राई

अगर किसी महिला के कंधों पर पूरे घर की आर्थिक जिम्मेदारी है तो उसके लिए सैलरी बेहद मायने रखती है। अगर उसे ड्रीम जॉब में कम सैलरी मिलती है या फिर वह अपना और परिवार का खर्च नहीं उठा पाती तो उस ड्रीम जॉब में भी उसे खुशी नहीं मिलेगी।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।