Mahila Samman Yojana के तहत महिलाओं को क्यों मिल रहा है पीला कार्ड? जानें इसके लाभ व योजना संबंधित जरूरी डिटेल्स

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana को लेकर इन दिनों रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है। इसके तहत सरकार की ओर से महिलाओं को एक पीला कार्ड दिया जा रहा है। ऐसे में, अब महिलाओं के मन में सवाल उठ रहा है कि सिर्फ पीले कार्ड से उन्हें प्रति माह पैसे मिल जाएंगे? इसका जवाब जानने के लिए पूरा लेख आप आगे पढ़ सकते हैं।
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार की ओर से 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की गई थी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले इस योजना के तहत महिलाओं के केवल 1000 रुपये ही प्रति महीने दिए जाने की बात कही गई थी। पर अब महंगाई को ध्यान में रखते हुए इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी गई है। बीते कुछ दिनों से इस योजना को लेकर पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। स्कीम का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को एक पीला कार्ड प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में, अब यह सवाल है कि क्या सिर्फ पीले कार्ड से महिलाओं को पैसा मिल जाएगा या इसके लिए अन्य प्रक्रिया से भी गुजरना होगा? पूरी प्रक्रिया और इस पीले कार्ड से संबंधित अन्य डिटेल्स जानने के लिए आप यह पूरा लेख पढ़ सकते हैं।

महिला सम्मान योजना के तहत पीला कार्ड क्यों दिया जा रहा है?

Mahila samman yojana card

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आ रहीं महिलाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें एक पीला कार्ड भी दिया जा रहा है। अब कुछ महिलाओं के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सिर्फ पीले कार्ड से ही महिलाओं को पैसा मिल जाएगा? आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि पीले कार्ड के माध्यम से र्पार्टी द्वारा महिलाओं का सिर्फ पंजीकरण किया जा रहा है। उन्हें इस कार्ड के जरिए डायरेक्ट पैसे नहीं मिलेंगे। महिलाओं को पीला कार्ड देने का उद्येश्य यह पता लगाना है कि कितनी महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या है PMAY-G जिससे हर महिला का घर पाने का सपना होगा पूरा, अब तक 73 प्रतिशत पा चुकी हैं पक्का मकान

क्या सभी पीला कार्ड होल्डर महिलाओं को मिलेंगे पैसे?

women with cash

आपको बता दें कि पीला कार्ड दिल्ली की पंजीकृत महिला वोटर को दिया जा रहा है। ऐसे में, यह कार्ड प्रत्येक महिला के पास हो सकता है, पर यह जरूरी नहीं है कि योजना का लाभ प्रत्येक महिला को मिले ही, क्योंकि पेंशनधारक, टैक्स पेयर या फिर सरकारी सेवा में कार्यरत महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस तरह, सिर्फ पीला कार्ड बन जाना ही योजना का लाभ मिलने की गारंटी नहीं है।

इसे भी पढ़ें-Mahila Samman Yojana के तहत मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और पंजीकरण से जुड़ी अन्य शर्तें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP