शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के साथ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और विट के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा कहा था कि वह दूसरे एक्टर्स की छोड़ी हुई फिल्मों से स्टार बने हैं। आपको बता दें कि शाहरुख ने यह बात मजाक में जरूर कही थी लेकिन यह बात असल में सच है। शाहरुख खान की ज्यादातर सुपरहिट फिल्में पहले शाहरुख को नहीं, बल्कि किसी न किसी और एक्टर को ऑफर हुई थीं।
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का राज हो या फिर 'कुछ-कुछ होता है' का राहुल, शाहरुख के इन किरदारों को देखकर लगता है कि ये किरदार उन्हीं के लिए बने थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सभी किरदारों के लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे। आइए जानते हैं शाहरुख खान की उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने इतिहास रचा लेकिन जिनके लिए शाहरुख पहली पसंद नहीं थे।
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में शाहरुख ने राज का किरदार इतने प्यार और खूबसूरती से निभाया कि सब इस किरदार से प्यार कर बैठे। इस रोल ने शाहरुख को रोमांस का किंग बना दिया लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह किरदार पहले सैफ अली खान को ऑफर हुआ था। यश चोपड़ा ने जब इस कहानी पर काम करना शुरू किया था तो वह इसमें सैफ अली खान को मेन लीड में लेना चाहते थे लेकिन डेट्स की वजह से बात नहीं बनी। (दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में हुईं गलतियां)
फिल्म कुछ-कुछ होता है में भी शाहरुख के किरदार को काफी पसंद किया गया। राहुल-अंजलि की नोंक-झोंक, उनका प्यार और कॉलेज रोमांस ऑडियेन्स को बहुत पसंद आया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए भी शाहरुख पहली पसंद नहीं थे। यह फिल्म पहले अजय देवगन को ऑफर हुई थी लेकिन कुछ वजहों से चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
बाजीगर में भी शाहरुख ने नेगेटिव रोल प्ले किया था जिसे आज भी पसंद किया जाता है। इस रोल के लिए भी शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे। यह रोल शाहरुख से पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था। सलमान खान को यह रोल कुछ खास पसंद नहीं आया था। उन्हें लगा था कि स्क्रिप्ट पर काम करने की जरूरत है इसलिए उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind:क्यों रीगल सिनेमा से उल्टे पैर भागे थे राजेश खन्ना?
डर फिल्म से शाहरुख का जो क..क..क..क..किरन बोलने का अंदाज फेमस हुआ, उसे आज भी मिमिक किया जाता है। लेकिन यह फिल्म भी पहले शाहरुख खान को ऑफर नहीं हुई थी। इस फिल्म के लिए पहली पसंद आमिर खान थे। हालांकि आमिर खान नेगेटिव रोल नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। यह फिल्म उसके बाद भी कई एक्टर्स को ऑफर हुई थी और सबसे बाद में शाहरुख खान तक पहुंची थी। शाहरुख ने इस नेगेटिव किरदार में इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें- जानें एक इवेंट का कितना चार्ज लेते हैं शाहरुख खान?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।