herzindagi
parenting like bollywood celebs article

फिल्मी सेलेब्स की तरह बन जाएं अपने बच्चों के दोस्त

टीनेज में बच्चों के मन में कई तरह की दुविधाएं आ जाती हैं, ऐसे में उन्हें कॉन्फिडेंट बनाने और उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग के लिए जरूरी है कि आप उनकी अच्छी दोस्त बनें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-29, 10:35 IST

अगर आप अपने टीनेज बच्चों को कॉन्फिडेंट और समझदार बनाना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि वे आपसे हर बात साझा करें तो सबसे पहले आपको अपने बच्चों का दोस्त बनना चाहिए। किसी दोस्त के साथ अपनी बातें शेयर करना बहुत आसान होता है और उसी के साथ इंसान सबसे ज्यादा कनेक्टेड फील करता है। यही बात टीनेज बच्चों पर भी लागू होती है।

टीनेज वह समय होता है, जब बच्चे शारीरिक रूप से बड़े हो चुके होते हैं और उनके मन में कई तरह की दुविधाएं होती हैं। इस समय में अगर आप अपने बच्चों के साथ प्यार से एक अच्छे दोस्त की तरह बात करें तो मुमकिन है कि उनकी परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी। आप प्रेरणा ले सकती हैं सुष्मिता सेन, गौरी खान, मलाएका अरोड़ा और काजोल जैसे सेलेब्स से, जो अपने बच्चों के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

मजेदार तरीके से बच्चे के साथ बिताएं वक्त

parenting like bollywood celebs inside

आप बच्चे के साथ कितना क्वालिटी टाइम बिताती हैं, यह काफी महत्वपूर्ण होता है। अगर आप अपने टीनेज बच्चे को हमेशा लेक्चर देती रहेंगी तो वह आपसे बोर हो सकता है, लेकिन अगर आप उसके साथ प्लेफुल तरीके से वक्त बिताएं, उसके साथ उसकी पसंद के खेल खेलें, दिलचस्प वाकये शेयर करें तो बच्चे का इंट्रस्ट बना रहेगा और वह आपके साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करेगा। इससे आपके लिए यह समझना भी आसान होगा कि बच्चा किसी बात को लेकर परेशान तो नहीं है।

मनपसंद हॉबी में अच्छा बीतेगा वक्त

 

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) onFeb 15, 2018 at 2:12am PST

अपने टीनेज बच्चे के साथ अगर आप कोई आउटडोर गेम खेल रही हैं या फिर पेंटिंग या सालसा जैसी किसी हॉबी के लिए वक्त दे रही हैं तो आप और आपका बच्चा दोनों का मन लगा रहेगा और आप साथ-साथ नई चीजें सीखेंगे और एंजॉय करेंगे। आप ट्विंकल की तरह अपने बेटे के साथ स्क्रैबल जैसे खेल भी खेल सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

साथ घूमने जाएं

 

Suee with Mama 💕 #likemotherlikedaughter ❤

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) onJul 17, 2018 at 6:06am PDT

जब आप बच्चे के साथ नई जगहों पर घूमती हैं तो बच्चे को नई जानकारियां मिलती हैं और रूटीन लाइफ से ब्रेक भी मिलता है। ऐसे में आप अपने बच्चे के साथ हाइकिंग, कैपिंग, ट्रेकिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकती हैं। इससे बच्चे का साथ आपका तालमेल काफी अच्छा हो जाता है। 

सीखें और सिखाएं

टीनेज में बच्चों से ऐसा व्यवहार कतई ना करें, जिससे उन्हें दबाव जैसा महसूस हो। उनके साथ ऐसे पेश आएं, जैसे बड़ों के साथ व्यवहार करते हैं। ऐसे में क्यों न उनके साथ बड़ों की तरह पेश आया जाए और उनके सामने कोई नई चीज सीखने-सिखाने का प्रस्ताव रखा जाए। ये लर्निंग किसी भी चीज से जुड़ी हो सकती है। फिर चाहे वह कोई रेसिपी हो, गेम हो, गैजेट्स की इन्फॉर्मेशन हो या फिर किसी तरह की लेटेस्ट  टेक्नोलॉजी। 

बच्चों को मन की चीजें करने का स्पेस दें

 

Hello ! Finally letting my lil pumpkin have her own account on insta! Please welcome her show her some love on @officialrashathadani ♥️♥️♥️♥️😊♥️♥️♥️♥️

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) onJun 6, 2018 at 10:14am PDT

टीनएज में बच्चों का दायरा काफी बढ़ जाता है। वे घर से बाहर कई चीजों की तरफ आकर्षित होते हैं। अगर आप उन्हें ज्यादा कंट्रोल करने की कोशिश करेंगी तो मुमकिन है कि वे आपसे दूरियां बनाने लगें। बच्चों के कई दोस्त हो सकते हैं। कई ऐसी चीजें भी हो सकती हैं, जिनके बारे में वे सिर्फ अपने दोस्तों से चर्चा करना मुनासिब समझें। ऐसे में आपको मैच्योर तरीके से व्यवहार करने की जरूरत है। बच्चे पर गुस्सा करने के बजाय उसे थोड़ा स्पेस दें। इससे बच्चा किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर स्वाभाविक रूप से आपके पास आएगा और अपने अच्छे-बुरे हर तरह के एक्सपीरियंस शेयर करेगा। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।