समय के साथ-साथ महंगाई भी बढ़ रही है। ऐसे में कुछ चीजों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि लोग कीमत सुन हैरान रह जाते हैं। ऐसी ही कुछ फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
दरअसल हाल ही में एक नामी ब्रांड ने कूड़ा फेंकने का बैग लांच किया है। आप सोच रहे होंगे कि कूड़े के बैग में वायरल होने जैसा क्या है। बता दें कि यह बैग थोड़ा अलग है और इस बैग की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इतने पैसों में सोना चांदी भी खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कितने का है यह कूड़ा फेंकने का बैग।
इस ब्रांड ने लांच किया है 'ट्रेश बैग'
फेमस ब्रांड खुद को अलग दिखाने के लिए समय-समय पर कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं। हाल ही में लग्जरी फैशन हाउस Balenciaga ने एक ट्रैश बैग लॉन्च किया है। इस बैग की कीमत जान लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस बैग को Balenciaga के 2022 रेडी-टू-वियर कलेक्शन में शो किया गया जहां पर मॉडल्स ने इस ट्रेश बैग को हाथ में लेकर वॉक किया। इस बैग को तैयार करने के लिए बछड़े का चमड़े का इस्तेमाल किया गया है। (न्यूयॉर्क के इस रेस्तरां में सर्व होता है दुनिया का सबसे महंगा डेजर्ट)
1 लाख रुपए का है ट्रेश बैग
Balenciaga is the most disrespectful, funny brand ever. They really be trying it and people buy it man. I know that creative director just laughing. “Guess what imma make these Niggas buy now, a trash bag” lmaooo pic.twitter.com/mBW1KHdY07
— JAYHAWKS STILL CHAMPS (@Mr_Hoova) July 29, 2022
कूड़ा फेंकने के लिए लोग आमतौर पर 50 से 100 रुपए तक खर्च करते हैं। लेकिन इस बैग की कीमत $1,790 यानी 1.4 लाख है। इतनी ज्यादा कीमत होने की वजह से देखते ही देखते यह बैग वायरल हो गया है। दिखने में भी यह बैग काफी अलग लगता है। यह बैग नीला, पीला, काला और सफेद रंग में उपलब्ध है जिसपर ब्रांड का लोगो भी लगा है। Balenciaga की क्रिएटिव डायरेक्टर ने एक रिपोर्ट के लिए बात करते हुए कहा कि "मैं दुनिया का सबसे महंगा कचरे का बैग बनाने का मौका नहीं छोड़ सकती थी क्योंकि फैशन स्कैंडल को कौन पसंद नहीं करता?" (मिल सकती है 25000 रुपए की स्कॉलरशिप)
इसे भी पढ़ेंःबॉलीवुड के इन स्टार्स की वाइफ रहती हैं लाइमलाइट से दूर, जानें इनके बारे में
इस बैग की कीमत जान लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि क्या Balenciaga ने सच में 1 लाख रुपए का ट्रेश बैग बनाया है? वहीं ज्यादातर लोग इतने महंगे बैग कॉन्सेप्ट को बिल्कुल बेकार बता रहे हैं। आपका इस बैग पर क्या कहना है? हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:ADM87/Twitter
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों