
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व है। हर एक महीने में एकादशी तिथि दो बार होती है और साल में 24 एकादशी तिथियां होती हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह की 11वीं तिथि को एकादशी कहते हैं। एकादशी तिथि को पूरी तरह भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है। इस दिन भगवान् विष्णु की पूरे श्रद्धा भाव से पूजा की जाती है और भोग अर्पित किया जाता है। महीने में एक एकादशी कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में पड़ती है। प्रत्येक एकादशी तिथि का अलग महत्व है और प्रत्येक एकादशी तिथि में विष्णु पूजन करना श्रेष्ठ माना जाता है। इन्ही एकादशी तिथियों में से एक है मोक्षदा एकादशी।
मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष महीने में शुक्ल पक्ष में मनाई जाती है। इस एकादशी तिथि का अलग महत्व है और ऐसा माना जाता है कि मोक्ष की प्राप्ति के लिए ये एकादशी तिथि मनाई जाती है। जिस कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती एक दिन ही पड़ती है। आइए प्रख्यात ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इस साल 2021 में कब मनाई जाएगी मोक्षदा एकादशी और इसका क्या महत्व है।

इसे जरूर पढ़ें:करियर से लेकर रिलेशनशिप तक जानें मेष राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2022

इसे जरूर पढ़ें:आने वाले साल 2022 में कुछ राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें ज्योतिष के उपाय

हिन्दू धर्म में मोक्षदा एकादशी का बहुत अधिक महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से मोक्ष को प्राप्ति होती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्णने अर्जुन को कुरुक्षेत्र के मैदान में गीता का ज्ञान दिया था। हिंदू पंचांग में मोक्षदा एकादशी के दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है।
इस प्रकार मोक्षदा एकादशी का बहुत अधिक महत्व है और इस दिन व्रत और पूजन विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: wallpapercave .com and freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।